Saharanpur: एक साल पहले बनाई गई सड़क 20 फीट धंसी, पार्षद समेत 6 लोग गड्डे में गिरकर हुए घायल, उत्तरप्रदेश के सहारनपुर की घटना-Video
Credit - ( Twitter -X )

Saharanpur: उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में सड़क सीवर लाइन और वाटर लाइन के कारण खराब हो गई थी, उसी का काम चल रहा था, अचानक से सड़क धंस गई. इस दौरान पार्षद और 6 मजदूर गड्डे में गिरकर घायल हो गए. सड़क धंसने से करीब 20 फीट गड्डा सड़क पर हो गया है. बताया जा रहा है की पार्षद सुधीर पवार को काफी ज्यादा चोटें आई है, जिनको आईसीयू में एडमिट किया गया है.

इस घटना से गुस्साएं लोगों ने परिसर में काफी हंगामा किया और सड़क जाम करके धरने पर बैठ गए. जानकारी के मुताबिक सड़क सीवर लाइन और वाटर लाइन लीकेज से अंदर ही अंदर खोखली हो चुकी थी. शनिवार को अमृत योजना के तहत इसकी मरम्मत शुरू हुई. रविवार सुबह पार्षद सुधीर पंवार अपनी मौजूदगी में काम करवा रहे थे, तभी हादसा हो गया. ये भी पढ़े :MP Temple Wall Collapse Video: मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, सागर के शाहपुर में मंदिर की दीवार गिरने से 8 बच्चों की मौत

देखें वीडियो :

पार्षद के अलावा 6 मजदूर घायल हुए हैं. इस घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और नाराज लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस और लोगों में काफी नोंकझोंक हुई. ये घटना वार्ड नंबर -34 की बताई जा रही है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @SachinGuptaUP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते है की किस तरह से पूरी सड़क पर एक बड़ा सा गड्डा हो गया है और आसपास लोग खड़े है.

लोगों ने आरोप लगाया है की सड़क को ठीक से नहीं बनाया गया. लोगों के मुताबिक़ 1 साल पहले जल निगम की ओर से सीवर बिछाई गई थी. इसके बाद नगर निगम ने सड़क की मरम्मत की. लेकिन काम सही ढंग से नहीं हुआ. नागरिकों ने इस मामले में जांच की मांग की है.