Royal Gold Biryani: दुबई में एक रेस्तरां परोस रहा है स्पेशल बिरयानी, जिसकी कीमत है 19 हजार रुपए (View Viral Pic)

दुबई के एक रेस्टॉरेंट Bombay Borough में रॉयल गोल्ड बिरयानी परोसी जा रही है, जिसकी कीमत 19 हजार से ज्यादा यानी करीब 19,707 रुपए है. 23 कैरेट खाद्य सोने के साथ आने वाली रॉयल गोल्ड बिरयानी दुबई की सबसे महंगी बिरयानी है. इस बिरयानी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

रॉयल गोल्ड बिरयानी (Photo Credits: Instagram)

Royal Gold Biryani: क्या आपने कभी ऐसी बिरयानी (Biryani) के बारे में सुना है, जिसे 23 कैरेट खाद्य सोने (23 karat Edible Gold) के साथ गार्निश किया जाता है. भले ही आपको अटपटा सा लगे, लेकिन एक ऐसी ही बिरयानी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, दुबई के एक रेस्टॉरेंट Bombay Borough में रॉयल गोल्ड बिरयानी (Royal Gold Biryani) परोसी जा रही है, जिसकी कीमत 19 हजार से ज्यादा यानी करीब 19,707 रुपए है. 23 कैरेट खाद्य सोने के साथ आने वाली रॉयल गोल्ड बिरयानी दुबई की सबसे महंगी बिरयानी है, जो दिखने में इतनी सुंदर और स्वादिष्ट है कि इसे देखते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा. इस बिरयानी की तस्वीर तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

रॉयल गोल्ड बिरयानी को सोने की बड़ी प्लेट में परोसा जाता है. यह तीन अलग-अलग प्रकार के चावल के साथ आता है- बिरयानी चावल, केमा चावल, सफेद और केसर चावल. इसका वजह 3 किलोग्राम बताया जाता है. चावल को बेबी पोटैटो, बॉइल एग, पुदीना, रोस्टेड काजू, अनार और तले हुए प्याज के साथ गार्निश किया जाता है. यह भी पढ़ें: Strawberry Biryani Memes And Jokes: पाकिस्तानी शख्स ने बनायी स्ट्रॉबेरी बिरयानी, ट्विटर पर लोगों ने लगाई फटकार, देखें रिएक्शन्स

देखें तस्वीर-

इसके बाद कश्मीरी लैंब सीक कबाब, ओल्ड डेल्ही लैंब चॉप्स, राजपूत चिकन कबाब, मुगलई कोफ्ता और मलाई चिकन रोस्ट के साथ चावल को सबसे ऊपर रखा जाता है. इसके साथ निहारी सालन, जोधपुरी सालन, बादामी सॉस, अनार रायता को कॉम्प्लीमेंट के तौर पर दिया जाता है. आखिर में इस डिश को खाद्य गोल्ड लीव्स के साथ गार्निश किया जाता है. क्या आप इस बिरयानी को ट्राई करना चाहेंगे.

Share Now

\