Monkey Viral Video: साथी को पिछली सीट पर बिठाकर नटखट बंदर ने चलाई साइकिल, मजेदार वीडियो हुआ वायरल
इंसानों की नकल करने में माहिर बंदरों की ज्यादातर हरकतें भी इंसानों से मिलती-जुलती हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर बंदरों का एक शानदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नटखट बंदर अपने साथी को पिछली सीट पर बिठाकर साइकिल चलाता हुआ नजर आ रहा है. बंदर का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.
Naughty Monkey Viral Video: वाइल्ड लाइफ (Wild Life) से जुड़े मजेदार वीडियो अक्सर लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. उस पर भी अगर वीडियो बंदरों से जुड़े हो तो फिर क्या बात है. जी हां, विभिन्न जानवरों में बंदरों (Monkeys) को सबसे ज्यादा नटखट और शैतान माना जाता है, जो अक्सर खुरापात करते हुए दिखाई देते हैं. इंसानों की नकल करने में माहिर बंदरों की ज्यादातर हरकतें भी इंसानों से मिलती-जुलती हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर बंदरों का एक शानदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नटखट बंदर (Monkey) अपने साथी को पिछली सीट पर बिठाकर साइकिल (Bicycle) चलाता हुआ नजर आ रहा है. बंदर का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया earthlocus नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1,537,758 लाइक्स मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रियाएं दी हैं और उन्हें यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. यह भी पढ़ें: Monkey Romance Video: बंदर और बंदरिया की संबंध बनाते वीडियो शूट कर रहा था शख्स, बंदर को आया गुस्सा उसने कर दी खटिया खड़ी
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नटखट बंदर मस्त अंदाज में साइकिल चला रहा है, जबकि साइकिल की पिछली सीट पर उसका साथी बैठा हुआ है. बंदर के साइकिल चलाने का अंदाज बिल्कुल इंसानों की तरह ही है. बंदर साइकिल को यहां से वहां बड़े ही अनोखे अंदाज में चला रहा है, जबकि पिछली सीट पर बैठा उसका साथी इसका लुत्फ उठा रहा है.