बिजली का झटका लगने से बेहोश हुआ बंदर तो मसीहा बनकर उसके साथी ने ऐसे बचाई उसकी जान (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर दोस्ती की मिसाल पेश करने वाला एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिजली का करंट लगने से बेहोश हुए एक बंदर को बचाने की लिए उसका दोस्त जी-जान लगा देता है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो लोगों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ खींच रहा है.
Monkey Viral Video: बंदरों (Monkeys) को इंसानों का पूर्वज भी माना जाता है और ये जानवर अक्सर इंसानों की नकल हूबहू उतारते हैं, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है. बंदरों की क्यूट हरकतों वाले वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर दोस्ती की मिसाल पेश करने वाला एक अनोखा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बिजली का करंट (Electrocution) लगने से बेहोश हुए एक बंदर को बचाने की लिए उसका दोस्त जी-जान लगा देता है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो लोगों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ खींच रहा है.
इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- उन्हें यूं ही हमारा पूर्वज नहीं कहा जाता है. एक बंदर अपने दोस्त को बिजली के झटके से बचाता है. लगता है दवा में भी डिग्री की है. शेयर किए जाने के बाद से खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 218.6K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 16.4K लोगों ने लाइक और 3,583 लोगों ने रीट्वीट भी किया है. यह भी पढ़ें: जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे नन्हे Macaque को मिला जीवनदान, शख्स ने ऐसे बचाई इस बेजुबान की जान (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे स्टेशन पर एक बंदर ट्रैक पर घूमते हुए बिजली के करंट की चपेट में आ जाता है. बिजली का झटका लगते ही बंदर बेहोश हो जाता है, अपने साथी को बेहोश देखकर कई बंदर वहां पहुंच जाते हैं और उनमें से एक बंदर अपने साथी को बचाने की कोशिश करने लगता है. वह अपने साथी को होश में लाने के लिए जोर-जोर से उसे दबाता है, फिर कभी उसे जमीन पर पटकता है और कभी उसे अपने मुंह से काटकर उठाने की कोशिश करता है. काफी कोशिशों के बाद भी जब बंदर होश में नहीं आता है तो उसका साथी उसे उठाकर पानी में फेंक देता है और फिर उसे बाहर निकालकर अपने मुंह व हाथों से दबाने लगता है. आखिरकार काफी कोशिशों के बाद बेहोश हुआ बंदर होश में आता है और उठकर बैठ जाता है.