साइकिल चलाते हुए शख्स की उसे हवा में प्लेन की तरह उड़ाने की कोशिश, Viral Video देख नहीं होगा आंखों पर यकीन
सोशल मीडिया पर साइकिल सवार का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स साइकिल चलाते-चलाते उसे हवा में प्लेन की तरह उड़ाने लगता है. वीडियो में एक शख्स सड़क पर साइकिल चलाता है और पैडल मारते-मारते अचानक वो साइकिल को हवा में प्लेन की तरह उड़ाने लगता है.
Viral Video: साइकिल (Cycle) को आपने सड़क पर ही चलते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी साइकल सवार को साइकिल के साथ हवा में उड़ते देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर साइकिल सवार का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें शख्स साइकिल चलाते-चलाते उसे हवा में प्लेन (Plane) की तरह उड़ाने लगता है. वीडियो में एक शख्स सड़क पर साइकिल चलाता है और पैडल मारते-मारते अचानक वो साइकिल को हवा में प्लेन की तरह उड़ाने लगता है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. यकीनन आप भी इस नजारे को देखकर हैरान हो जाएंगे.
इस वीडियो को @jamshed_mohamed नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- साइकिल चलाते हुए इस शख्स ने की प्लेन उड़ाने की कोशिश... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 171k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- साइकिल चलाने के बजाय इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग बेहतर होता, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- अच्छा प्रयास, लेकिन ज्यादा पावर की जरूरत है. यह भी पढ़ें: Viral Video: आपने पहले नहीं देखा होगा नारियल तोड़ने का ऐसा जुगाड़, वीडियो देख हैरान हो जाएंगे आप
देखें वीडियो-
बताया जा रहा है कि कुछ लोगों का एक ग्रुप फ्लाइंग साइकिल प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है और इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स पारदर्शी बॉक्स के भीतर साइकिल चला रहा है और यह साइकिल प्लेन जैसे विंग से जुड़ा है. इस प्रयोग के जरिए साइकिल की मदद से छोटे प्लेन को उड़ाने की कोशिश की जा रही है और पैडल मारते-मारते शख्स अचानक साइकिल के साथ हवा में उड़ने लगता है.