कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड (Wayanad) के दौरे पर हैं. इस बीच, बुधवार को केरल (Kerala) के वायनाड में एक शख्स ने राहुल गांधी को चूम लिया. दरअसल, कार में बैठे राहुल गांधी बाहर लोगों से हाथ मिला रहे थे तभी अचानक से एक शख्स कार के पास आया और राहुल गांधी को पकड़ कर उनके गाल पर चूम लिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. बता दें कि राहुल गांधी मंगलवार को वायनाड पहुंचे. यहां बाढ़ के कारण बेघर हुए लोगों के पुनर्वास के लिए चल रहे कार्य का वह जायजा ले रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के साथ इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान गुजरात के वलसाड में एक रैली को संबोधित करने के दौरान मंच पर राहुल गांधी को एक महिला ने चूम लिया था. यह भी पढ़ें- राहुल गांधी वायनाड के बाढ़ पीड़ितों से मिले, कहा- केंद्र और राज्य में हमारी सरकार नहीं, पर आपको हक दिलाना मेरा फर्ज.
देखें वीडियो-
#WATCH A man kisses Congress MP Rahul Gandhi during his visit to Wayanad in Kerala. pic.twitter.com/9WQxWQrjV8
— ANI (@ANI) August 28, 2019
गौरतलब है कि साल 2014 में भी असम दौरे के दौरान राहुल गांधी को इस तरह की असहज स्थिति का सामना करना पड़ा था. तब राहुल गांधी को जोरहाट में एक कार्यक्रम में अचानक दो महिलाओं ने चूम लिया था.