Shocking Viral Video: शख्स ने पानी में तैर रहे काले रंग के सांप को पकड़ा तो पीछे से आ गया एक विशाल अजगर, फिर जो हुआ... देखें हैरान करने वाला यह वीडियो

इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सांप और अजगर दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं, लेकिन इससे भी दिलचस्प बात यह है कि इसमें एक शख्स नजर आ रहा है जो पानी में तैरते हुए एक काले सांप को जैसी ही बाहर निकलता है, वैसे पीछे से एक विशाल अजगर आ जाता है. इसके बाद जो होता है वो वाकई हैरान करने वाला है.

सांप और अजगर (Photo Credits: Twitter/The Unexplained)

Shocking Viral Video: आपने सांप (Snake) और अजगर (Python) के अलग-अलग कई दिलचस्प वीडियो देखे होंगे, लेकिन इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सांप और अजगर दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं, लेकिन इससे भी दिलचस्प बात यह है कि इसमें एक शख्स नजर आ रहा है जो पानी में तैरते हुए एक काले सांप (Black Snake) को जैसे ही बाहर निकलता है, वैसे पीछे से एक विशाल अजगर (Huge Python) आ जाता है. इसके बाद जो होता है वो वाकई हैरान करने वाला है. अजगर और काले सांप के बीच फंसे शख्स का यह वीडियो देख यूजर्स भी हैरान नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को 'The Unexplained' नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- सांप से कभी पंगा नहीं लेना चाहिए.

करीब 20 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि काले रंग के स्लोप पर एक शख्स खड़ा है और पानी में तैर रहे एक काले रंग के सांप को पकड़कर बाहर निकालता है और स्लोप पर रखने की कोशिश करता है, लेकिन फिर से वो सांप पानी में चला जाता है और तभी पीछे से एक बड़ा अजगर फिसलते हुए शख्स के पास आ जाता है, जिससे शख्स इतना घबरा जाता है कि डर के माने में वो पानी में कूद जाता है. यह भी पढ़ें: Python Rescue in Mumbai: मुंबई में हाइवे पर एक कार के पहियों में फंसे 10 फीट लंबे अजगर को किया गया रेस्क्यू, वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल

देखें वीडियो-

यह भी पढ़ें: Snake Rescue Viral Video: शादी समारोह में जाने के बजाय किंग कोबरा को रेस्क्यू करने पहुंचीं स्नैक कैचर Nirzara Chitti, साड़ी पहनकर सांप को पकड़ने का यह वीडियो हुआ वायरल

गौरतलब है कि शख्स ऐसा इसलिए करता है ताकि वो अजगर और सांप से खुद को बचा सके. खैर जो भी हो, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स काफी शॉक्ड हैं. वीडियो को अब तक 385.6k से भी अधिक लोग देख चुके हैं और इसे 3.6k से भी ज्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं. लोगों ने इस पर हैरान करने वाली प्रतिक्रियाएं भी दी है.

Share Now

\