Leopard Shift To Jungle With Her Four Cubs: अपने चार नन्हे शावकों के साथ जंगल शिफ्ट हुई मादा तेंदुआ, नासिक में एक झोपड़ी में दिया था जन्म (Watch Video)
अपने 4 शावकों के साथ मादा तेंदुआ (Photo Credits: @ANI Twitter)

Leopard Shift To Jungle With Her Four Cubs: दो सप्ताह पहले महाराष्ट्र (Maharashtra) स्थित नासिक (Nashik) के इगतपुरी इलाके (Igatpuri Area) में एक झोपड़ी में चार शावकों (Leopard Cubs) को जन्म देने वाली मादा तेंदुआ अब अपने बच्चों के साथ जंगल में चली गई है. मंगलवार को यह मादा तेंदुआ (Leopard) अपने नन्हे शावकों को लेकर जंगल (Leopard Shifted to Jungle With Her Cubs) की ओर चली गई है. ज्ञात हो कि पिछले महीने ही इस मादा तेंदुए ने चार शावकों को जन्म दिया था, तब उसका वीडियो सामने आया था, जिसमें वो एक झोपड़ी में कोने में अपने नन्हे शावकों के साथ बैठी हुई नजर आ रही थी. इस छोटे से वीडियो को व्यापक तौर पर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जो वायरल हो गया था और अब उसी मादा तेंदुए का अपने बच्चों के साथ उस झोपड़ी से जंगल जाते हुए वीडियो सामने आया है.

वन विभाग के अधिकारी गणेशराव जोले ने एएनआई को बताया था कि इगतपुरी में एक झोपड़ी के भीतर माता तेंदुए ने चार शोवको को जन्म दिया. वे सभी सुरक्षित और स्वस्थ हैं. हम तेंदुए के शावकों को दूसरी जगह ले जाने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया था कि शावकों को जन्म देने के कारण हम मादा तेंदुए को नहीं पकड़ सकते हैं और उसके जंगल जाने का इंतजार कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Leopard Gave Birth to Four Cubs: महाराष्ट्र के इगतपुरी में एक झोपड़ी के भीतर तेंदुए ने चार बच्चों को दिया जन्म, सभी शावक स्वस्थ और सुरक्षित (Watch Video)

देखें वीडियो-

अगस्त महीने में शेयर किए गए वीडियो को दो लाख से भी अधिक बार देखा गया था और उसे 21,300 से भी ज्यादा लाइक्स मिले थे, जबकि इस नए वीडियो में मादा तेंदुआ अपने बच्चों को गर्दन से पकड़कर जंगल की तरफ जाती हुई नजर आती है. वो एक-एक कर अपने चारों शावकों को लेकर झोपड़ी से बाहर निकलती है और जंगल में चली जाती है. बहरहाल, वन विभाग के अधिकारी और स्थानीय लोग इस बात से बेहद खुश है कि तेंदुए ने झोपड़ी को खुद ही खाली कर दिया और बच्चों के साथ जंगल चली गई.