Viral Video and Pics: हाल ही में झील में डूबते हुए एक नन्हे हिरण को सैनिक द्वारा बचाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब दिल को जीत लेने वाला एक और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता झील में डूब रहे हिरण के बच्चे (Baby Deer) की जान बचाता है. बताया जा रहा है कि अमेरिकी राज्य वर्जीनिया (US State of Virginia) के निवासी राल्फ डोर्न (Ralph Dorn) जून की शुरुआत में सदमे में थे, जब उनका पालतू कुत्ता (Pet Dog) अचानक गायब हो गया था, लेकिन इसके पीछे की कहानी बहुत प्यारी है. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए इस घटना के बारे में बताया है, जिसे पढ़ने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनके पालतू कुत्ते की जमकर सराहना कर रहे हैं.
दरअसल, अपने पालतू कुत्ते की काफी देर तक तलाश करने के बाद वह एक झील के किनारे मिला. जो झील में डूब रहे एक हिरण के बच्चे को बचाने के लिए खुद को जोखिम में डालकर झील में कूद गया. फेसबुक पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह के एक कुत्ता खुद को जोखिम में डालकर नन्हे हिरण की जान बचाता है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: झील में डूब रहा था हिरण का बच्चा, सैनिक ने खुद को जोखिम में डालकर ऐसे बचाई उसकी जान (Watch Viral Video)
देखें वीडियो और तस्वीरें-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हिरण झील में डूब रहा है, तभी वहां राल्फ डोर्न का पालतू कुत्ता हार्ले (Harley) पहुंचता है और मसीहा बनकर नन्हे हिरण की जान बचाता है. बता दें कि इससे पहले भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जिसमें एक सैनिक अपनी जान जोखिम में डालकर नन्हे हिरण को झील में डूबने से बचाता है. सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को देखने के बाद सैनिक की काफी सराहना की थी.