Kullu Hospital Snake: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने मरीजों और अस्पताल स्टाफ के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया. कुल्लू जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर (O.T) से सटे रिकवरी रूम में अचानक एक 7 फुट लंबा सांप निकल आया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सांप अस्पताल के फर्श पर रेंगता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो सामने आने के बाद लोग अस्पताल की व्यवस्था और सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं.
गनीमत यह रही कि जिस वक्त सांप रिकवरी रूम में देखा गया, उस समय वहां कोई गंभीर मरीज मौजूद नहीं था. वरना किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था.
कुल्लू जिला अस्पताल में निकला 7 फुट लंबा सांप
हिमाचल प्रदेशः कुल्लू के सरकारी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के रिकवरी रूम में सांप. बाद में इसे रेस्क्यू कर लिया गया.#HimachalPradesh #KULLU pic.twitter.com/Tvwrs0iaA6
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) June 28, 2025
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
मौके पर मौजूद स्टाफ ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग की टीम कुछ ही देर में अस्पताल पहुंची और सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि यह सांप जहरीला नहीं था, लेकिन उसकी लंबाई और लोकेशन को देखते हुए सभी लोग डर गए थे.
सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सांप आखिर अस्पताल परिसर के अंदर कैसे पहुंचा. साथ ही, अस्पताल परिसर की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं.
खतरे को नजरअंदाज किया जा रहा है?
स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल के आसपास काफी हरियाली और खुला क्षेत्र है, जिससे जंगली जानवर और सांप घुसने की संभावना बनी रहती है. अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या अस्पताल जैसी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा के इतने बड़े खतरे को नजरअंदाज किया जा रहा है?













QuickLY