Video: सबसे तेज दौड़ने वाले बोल्ट को भी पछाड़ सकता है यह बच्चा, स्पीड देखकर आप भी कहेंगे वाह
आज तक जब भी कभी सबसे तेज दौड़ने की बात होती थी तो उसमें सबसे पहला नाम जमैका के महान धावक उसैन बोल्ट का लिया जाता था. लेकिन क्या दिग्गज फर्राटा धावक बोल्ट को पछाड़ने वाला आ गया है?
आज तक जब भी कभी सबसे तेज दौड़ने की बात होती थी तो उसमें सबसे पहला नाम जमैका के महान धावक उसैन बोल्ट (Usain Bolt) का लिया जाता था. लेकिन क्या दिग्गज फर्राटा धावक बोल्ट को पछाड़ने वाला आ गया है? दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो देखकर तो ऐसा ही लग रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा बहुत तेज रफ्तार से दौड़ता दिख रहा है.
जानकारी के मुताबिक इस बच्चे का नाम है रूडोल्फ इनग्राम (Rudolph Ingram) है. टाम्पा बे के रहने वाले रूडोल्फ क की उम्र अभी महज सात साल है. लेकिन उसकी रफ्तार किसी भी उम्र के धावक को पछाड़ने के लिए काफी है. उसे प्यार से लोग ‘ब्लेज बुलाते हैं. जिसका मतलब होता है ‘ज्वाला’.
हाल ही इंस्टाग्राम पर रूडोल्फ का एक विडियो वायरल हुआ है. जिसमें सिक्स-पैक एब्स वाला रूडोल्फ 60 मीटर और 100 मीटर रेस को बड़ी ही आसानी से जीत लेता है. वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि रूडोल्फ रेस शुरू होने के कुछ ही सेकेंड में अपनी तेज दौड़ की बदौलत सभी को पछाड़ दें रहे है. इस दौरान उनके आस पास भी कोई दूसरा धावक नहीं पहुंच पाता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह रेस फ्लोरिडा में एएयू सीजन के दौरान की है. इसमें रूडोल्फ को देखकर सभी के होश उड़ गए. आपको जानकर हैरानी होगी की रूडोल्फ ने 100 मीटर की रेस महज 13.48 सेकेंड में पूरी कर ली. जो कि रूडोल्फ के खुद के पिछले रिकॉर्ड से 1.5 सेकेंड कम है.