Video: मछली पकड़नेवाले जाल में फंसा 7 फीट लंबा अजगर, वन्यजीव की टीम ने किया रेस्क्यू, वीडियो हुआ वायरल
मछली पकड़ने के जाल में एक सात फीट अजगर फंस गया. जिसके बाद उसे वन्यजीव की टीम ने रेस्क्यू किया. ये अजगर का पेट फुला था, कुछ खाने के बाद ही ये जाले में फंस गया.
Video: मछली पकड़ने के जाल में एक सात फीट अजगर फंस गया. जिसके बाद उसे वन्यजीव की टीम ने रेस्क्यू किया. ये अजगर का पेट फुला था, कुछ खाने के बाद ही ये जाले में फंस गया. लोगों ने इसकी जानकारी फ़ॉरेस्ट के कर्मचारियों को दी और उन्होंने वन्यजीव की टीम को इसकी जानकारी दी.
टीम के सदस्य जब मौके पर पहुंचे तो अजगर बुरी तरह से जाल में फंसा हुआ था, उसे रेस्क्यू करने के लिए टीम के सदस्यों ने अजगर कोई नुकसान न पहुंचे,इसके लिए उसका मुंह एक पाइप में डाल देते है, इसके बाद उसको उठाकर बाहर लेकर आते है और उसका जाल कैंची की मदद से धीरे-धीरे काटते है. जाल के काटने के बाद अजगर को जंगल में छोड़ दिया जाता है. इसके बाद टीम के सदस्य लोगों को भी इसको लेकर जागरूक करते है. ये भी पढ़े :Viral Video: ट्रैफिक के बीच आकर सड़क पार करने लगा विशालकाय अजगर, देखते ही थम गई गाड़ियों की रफ्तार
देखें वीडियो :
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अगुंबे रेनफॉरेस्ट रिसर्च स्टेशन के फील्ड डायरेक्टर अजय गिरी ने शेयर किया है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा ,' बहुत अच्छा, प्रकृति आपको आशीर्वाद देगी, दुसरे ने लिखा ,' बहुत अच्छा काम किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.