बैंकॉक: थाईलैंड के बैंकॉक में एक 64 वर्षीय महिला, अराम अरुनरोज, उस समय मौत के मुंह से बची जब एक विशाल अजगर ने उसे करीब दो घंटे तक जकड़े रखा. घटना उस वक्त हुई जब अराम शाम के समय अपने घर में बर्तन धोने की तैयारी कर रही थी. अचानक उसे अपने जांघ में तेज दर्द महसूस हुआ और जब उसने नीचे देखा तो एक बड़ा अजगर उसे कसकर जकड़ रहा था.
अजगर ने अचानक किया हमला
अराम अरुनरोज ने थाईलैंड के थैराथ अखबार को बताया, “मैं पानी लेने के लिए झुकी ही थी कि तभी उसने मुझे काट लिया. जब मैंने देखा तो अजगर मेरे चारों ओर लिपट रहा था.” चार से पांच मीटर लंबा यह अजगर अराम के शरीर के चारों ओर लिपट गया और उन्हें फर्श पर गिरा दिया. “मैंने उसके सिर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह मुझसे नहीं छूटा. वह और भी ज्यादा कसता गया.”
अजगर, विषहीन होते हैं और अपने शिकार को जकड़कर सांस रोककर मारते हैं. अराम लगातार मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने उनकी आवाज नहीं सुनी. लगभग डेढ़ घंटे बाद एक पड़ोसी उनके घर के पास से गुजरा और उनकी चीखें सुनीं. तभी जाकर पुलिस और वन्यजीव नियंत्रण अधिकारियों को बुलाया गया.
Thai woman rescued from python that had wrapped around her#Thai_woman #python #Thailand #Arrom_Arunro #비단뱀 #태국여성구조 #Arirang_News #아리랑뉴스 pic.twitter.com/gPRZtQsd0j
— Arirang News (@arirangtvnews) September 20, 2024
पुलिस और अधिकारियों ने ऐसे बचाई जान
पुलिस अधिकारी अनुसोर्न वोंगमाली ने बताया कि जब वह पहुंचे, तो अराम अभी भी दरवाजे के सहारे बैठी हुई थीं और उनके चेहरे पर थकान और भय साफ दिखाई दे रहा था. अजगर अब भी उनके शरीर पर कसकर लिपटा हुआ था.
पुलिस और वन्यजीव अधिकारियों ने लोहे की रॉड से अजगर को उसके सिर पर मारा, जिसके बाद उसने अपनी पकड़ ढीली की और फिसलते हुए भाग गया. पूरी घटना के दौरान अराम लगभग दो घंटे तक अजगर के चंगुल में फंसी रही.
अस्पताल में इलाज के बाद सुरक्षित
अराम को कई जगहों पर अजगर के काटने के निशान मिले, लेकिन वह सुरक्षित रहीं. इस खौफनाक घटना के बाद का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें अराम थाई मीडिया से बात करती हुई दिखाई दे रही हैं.
थाईलैंड में सांपों के हमले आम, लेकिन मौत दुर्लभ
थाईलैंड में सांपों का मिलना कोई नई बात नहीं है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल विषैले सांपों के काटने से 26 लोगों की मौत हुई थी, और 2023 में कुल 12,000 लोगों को सांपों और अन्य जीवों के काटने का इलाज किया गया. थाईलैंड में मिलने वाला रेटिकुलेटेड अजगर सबसे बड़ा सांप है, जिसकी लंबाई 1.5 मीटर से 6.5 मीटर तक हो सकती है. इस प्रजाति के अजगर 10 मीटर तक लंबे और 130 किलोग्राम तक वजन वाले भी पाए गए हैं.
छोटे अजगर छोटे जीव-जंतु जैसे चूहों को अपना शिकार बनाते हैं, जबकि बड़े अजगर सूअर, हिरण और यहां तक कि पालतू कुत्तों और बिल्लियों को भी मार सकते हैं. इंसानों पर हमले दुर्लभ होते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं.