ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा के एक कार्यक्रम में एक 10 फीट के अजगर के साथ क्रूरता की गई है. जिसके वीडियो सामने आने के बाद दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत दोनों पर मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक़ ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 10 में एटीएस होमक्राफ्ट हैप्पी ट्रेल्स सोसाइटी में प्रोग्राम का आयोजन चल रहा था.
इस दौरान कलाकार स्टेज पर परफॉर्म कर रहा होता है और इसी दौरान उनके कार्यक्रम का एक शख्स इस कलाकार के हाथ में एक अजगर देता है और इसके बाद ये कलाकार इस अजगर के मुंह को अपने मुंह में डालकर दांतों से दबाता है.कई बार वो ऐसा करता है. जब अजगर छटपटाता है तो ये शख्स पैर से उसे दबाता है. ये भी पढ़े:Python VIDEO: पश्चिमी दिल्ली के स्कूल के पास दिखा विशालकाय अजगर, इंटरनेट पर वीडियो वायरल
अजगर के साथ प्रोग्राम में क्रूरता
WATCH | At a Greater Noida event on October 6, a python's head was forcibly clamped in an accused’s teeth, sparking outrage over animal cruelty. Pyhton was rescued following PETA India's intervention. #GreaterNoida #AnimalAbuse @PetaIndia
Reports @saurav_7297
(Viewers… pic.twitter.com/KAFq9uwqY5
— The Patriot (@Patriot_Delhi) November 19, 2024
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद पेटा के क्रुएल्टी रिस्पांस को-ऑर्डिनेटर विरेन्द्र सिंह ने मेरठ सर्किल के आईएफएस से शिकायत की . इसके बाद दो लोगों के खिलाफ पीओआर दर्ज किया गया. इसके बाद वन विभाग की टीम अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.
विरेन्द्र सिंह ने बताया की जहरीले सांपों के दांत अक्सर बेदर्दी से उखाड़ दिए जाते हैं और जिससे विष ग्रंथियां खाली हो जाती हैं. कई मामलों में, उनके मुंह को सिल दिया जाता है, जिससे केवल एक छोटा सा अंतर रह जाता है जिसमें तरल डाला जा सकता है. पकड़े गए सांप बहुत लंबे समय तक जीवित नहीं रहते हैं, और उनकी मृत्यु धीरे धीरे और दर्दनाक तरीके से होती है.