महाराष्ट्र: केन्या के सांसद रिचर्ड टोंगी 22 साल पहले ली हुई 200 रुपये की उधारी चुकाने औरंगाबाद आए

केन्या के सांसद रिचर्ड टोंग ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में एक किराने की दूकान चलाने वाले से 200 रुपये का कर्ज लिया था. 22 साल बाद वो अपना कर्ज चुकाने के लिए वापस आए. केन्या के न्यारीबारी चके निर्वाचन क्षेत्र के सांसद रिचर्ड न्याका टोंगी ने 1985 से 1989 के बीच मौलाना आज़ाद कॉलेज में पढ़ाई की. पढ़ाई के दौरान वो वानखेड़ेनगर इलाके में काशीनाथ गवली की किराने की दुकान से किराने का सामान खरीदते थे.

केन्या के सांसद रिचर्ड टोंगी, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

केन्या के सांसद रिचर्ड टोंगी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में एक किराने की दुकान चलाने वाले से 200 रुपये का कर्ज लिया था. 22 साल बाद वो अपना कर्ज चुकाने के लिए वापस आए. केन्या के न्यारीबारी चके निर्वाचन क्षेत्र के सांसद रिचर्ड न्याका टोंगी ने 1985 से 1989 के बीच मौलाना आज़ाद कॉलेज में पढ़ाई की. पढ़ाई के दौरान वो वानखेड़ेनगर इलाके में काशीनाथ गवली की किराने की दुकान से किराने का सामान खरीदते थे. रिचर्ड के फेसबुक पोस्ट के अनुसार औरंगाबाद में उनके समय से 200 रुपये का कर्ज था. 22 साल बाद, उन्होंने बकाया राशि चुकाने के लिए केन्या से महाराष्ट्र के लिए उड़ान भरी. उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा 22 साल से मुझ पर 200 रूपये का कर्ज था. उन्होंने मुझे राशन उधार दिया था. इसलिए जब मैंने शादी कि तो कसम खाई कि भारत लौटकर मैं 200 रुपये का कर्ज लौटाउंगा. उन्होंने मीडिया को बताया कि पैसे लौटाकर मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं.

अब रिचर्ड की शादी हो चुकी है. उन्होंने अपनी पत्नी मिशेल के साथ औरंगाबाद की इमोशनल यात्रा की. भारत में उन्हें अपने पुराने दिन याद आते हैं कैसे गवली ने उनके कठिन दौर में उनका साथ दिया. भारत उन्हें अपने समय की याद दिलाता है कि कैसे गवली ने कठिन दौर में उनकी मदद की थी. उन्होंने बताया कि औरंगाबाद में एक छात्र के रूप में बहुत नीचले स्तर पर था, जब गवली ने मेरी मदद की थी. तभी मैंने सोच लिया था कि एक दिन वापस आऊंगा और पैसे चुकाऊंगा. मैं गवली का धन्यवाद करता हूं. यह मेरे लिए बहुत ही भावुक पल है. रिचर्ड ने कहा कि भगवान और उनके बच्चों को आशीर्वाद दे.

यह भी पढ़ें: केन्या वैज्ञानिक ने अफ्रीका से खाद्य सुरक्षा प्रक्रिया के लिए भूख से निपटने का किया आग्रह

गवली मुझे खाने के लिए बाहर ले जाना चाहते थे लेकिन, मैंने जोर देकर कहा कि हमें उनके घर का खाना, खाना है. केन्याई सांसद रिचर्ड ने मौलाना आजाद कॉलेज का भी दौरा किया और वहां के छात्रों से बातचीत की. केन्या जाने से पहले टोंगी ने गवली को जल्द ही अपने देश आने का निमंत्रण भी दिया.

Share Now

\