विकलांग कछुए की मालकिन ने उसके पैरों में लगाए टायर, देखें पहिए पर चलते हुए कछुए का कारनामा

पेड्रो नाम के 15 साल के पालतू कछुए की पीछे वाली दो टांगे नहीं थी जिसकी वजह से वो चल नहीं पा रहा था. लेकिन उसके मालिक ने कुछ ऐसा जुगाड़ लगाया कि कछुआ सिर्फ रेंग नहीं बल्कि अच्छी स्पीड से चलने लगा है. कछुए के मालिक ने उसके पिछले हिस्से में परमानेंट दो टायर्स फिक्स कर दिए हैं. जिसकी वजह से पेड्रो बड़ी ही आसानी से चल पा रहा है....

कछुए के पीछे लगे हुए पहिए, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

पेड्रो नाम के 15 साल के पालतू कछुए के पीछे की दो टांगे नहीं थी जिसकी वजह से वो चल नहीं पा रहा था. लेकिन उसकी मालिक ने कुछ ऐसा जुगाड़ लगाया कि कछुआ सिर्फ रेंग नहीं बल्कि अच्छी स्पीड से चलने लगा है. कछुए की मालकिन ने उसके पिछले हिस्से में परमानेंट दो टायर्स फिक्स कर दिए हैं. जिसकी वजह से पेड्रो बड़ी ही आसानी से चल पा रहा है. ये कारनामा Louisiana State University’s Veterinary Teaching के स्टूडेंट्स और टीचर्स ने किया है. कछुए की मालकिन सैन्ड्रा टायलर ने उसे अडॉप्ट किया है. सैंड्रा का कहना है कि पेड्रो के पहले सिर्फ तीन पैर थे. लेकिन एक पैर उसने खो दिए. पीछे के दोनों पैर खो देने के कारण पेड्रो नहीं चल पा रहा था. पेड्रो का पहिए से चलता हुआ वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और डॉक्टर्स की तारीफ कर रहे हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिस तरह बच्चों की गाड़ी में पीछे की ओर दो पहिए लगे होते हैं उसी तरह पेड्रो में भी लगाए गए हैं. आइए दिखाते हैं आपको वीडियो

यह भी पढ़ें: अमेरिकी शिकारी ने जानवर के लिए खर्च किए 77 लाख रुपये, फिर किया पाकिस्तानी पशु 'मारखोर' का शिकार

सोशल मीडिया पर कछुए का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं और इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं.

Share Now

\