World Voice Day 2025: कब और क्यों मनाया जाता है ‘विश्व आवाज दिवस’? जानें इसका इतिहास, महत्व, 2025 की थीम और सेलिब्रेशन!

 आपकी आवाज, आपकी वाणी, आपके व्यक्तित्व का आईना होता है, जो आपके रिश्तों को मजबूत बना सकती हैं, तो भूचाल भी ला सकती हैं. आवाज की महत्ता को देखते हुए प्रत्येक वर्ष 16 अप्रैल को विश्व स्तर पर विश्व आवाज दिवस मनाया जाता है’, जिसका उद्देश्य हमारी आवाज़ के महत्व को पहचाननास्वर स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और भाषण और गायन के माध्यम से संचार की शक्ति की सराहना करना है. हमें यह प्रकृति प्रदत्त उपहार मानव आवाज़ को सीखनेजश्न मनाने और उसकी देखभाल करने हेतु प्राप्त हुआ है. इस अवसर पर आइये जानें क्या है विश्व आवाज दिवस का इतिहास, सेलिब्रेशन और इस वर्ष की थीम, ताकि इस वर्ष हम सही दशा-दिशा में इस दिवस को सेलिब्रेट कर सकें.

विश्व आवाज दिवस 2025 की थीम

विश्व आवाज दिवस 2025 की थीम अपनी आवाज़ को सशक्त बनाएं', (Empower Your Voice) हैइस थीम का उद्देश्य लोगों को अपनी आवाज़ के महत्व को पहचानने और अपनी आवाज उठाने के लिए प्रेरित करना है, यह थीम लोगों को सामाजिक मुद्दों पर आवाज उठाने और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित करती है. यह भी पढ़ें : World Voice Day 2025: ‘विश्व वाणी दिवस’ महज ‘स्पीच’ नहीं एक भावना, एक विनम्रता, एक पवित्रता का अहसास है!

विश्व आवाज दिवस का इतिहास

विश्व आवाज दिवसकी शुरुआत साल 1999 में ब्राजील में ब्राज़ीलियन आवाज दिवस के रूप में हुई थीजो आवाज की देखभाल करने वाले पेशेवरों द्वारा एक राष्ट्रीय पहल थी. शीघ्र ही यह उत्सव अर्जेंटीना और पुर्तगाल सहित अन्य देशों में भी फैल गया, साल 2002 में अमेरिकन एकेडमी ऑफ़ ओटोलरिंगोलॉजी-हेड एंड नेक सर्जरी ने आधिकारिक तौर पर इस उत्सव को मान्यता दीऔर इसका नाम बदलकर विश्व आवाज दिवस कर दिया, यह मानव आवाज़ और उसके स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक वार्षिक कार्यक्रम बन गया, इसका मुख्य उद्देश्य आवाज़ की समस्याओं को रोकनाकलात्मक आवाज़ों को प्रशिक्षित करना और आवाज की समस्याओं वाले सभी लोगों का पुनर्वास करना था.

विश्व आवाज दिवस सेलिब्रेशन

विश्व आवाज दिवस के सेलिब्रेशन को निम्न बिंदुओं से समझा जा सकता है

* स्वर स्वास्थ्य और कलात्मकता पर आधारित करीब कार्यक्रमों, वर्कशालाओं अथवा संगीत समारोह में शिरकत करें.

* जागरूकता बढ़ाने हेतु फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर संबंधित सामग्री शेयर करें.

* आवाज की सुरक्षा को प्रोत्साहन के लिए स्वर वार्म-अप या संबंधित व्यायाम में भाग लें.

* प्रभावी संचार के महत्व के बारे में चर्चा में भाग लें.

* स्वर स्वास्थ्य के लिए समर्पित संगठनों और अनुसंधान पहलों का समर्थन करें.

* आवाज की सुंदरता का जश्न मनाने के लिए संगीत और कविता का शो का हिस्सा बनें.

* मित्रों-परिवारजनों को भी इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें, सुंदर आवाजों की सराहना कर प्रोत्साहित करें.