World Childhood Cancer Day 2019: बच्चों में तेजी से बढ़ रहा है कैंसर का खतरा, जानें क्या है इसके सामान्य लक्षण?
बच्चों में होने वाले कैंसर के प्रति दुनिया भर के लोगों को जागरूक किया जा सके, इसके लिए हर साल 15 फरवरी को वर्ल्ड चाइल्डहुड कैंसर डे यानी 'विश्व बचपन कैंसर दिवस' मनाया जाता है. कैंसर भले ही एक गंभीर बीमारी है, लेकिन प्रारंभिक अवस्था में इलाज कराकर इससे बचना मुमकिन है.
World Childhood Cancer Day 2019: दुनिया भर में न जाने कितने ही लोग कैंसर (Cancer) जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आकर दम तोड़ देते हैं. आलम तो यह है कि बड़ों के साथ-साथ बच्चे (Children) भी तेजी से कैंसर की चपेट में आ रहे हैं. बच्चों में होने वाले कैंसर के प्रति दुनिया भर के लोगों को जागरूक किया जा सके, इसके लिए हर साल 15 फरवरी को वर्ल्ड चाइल्डहुड कैंसर डे (World Childhood Cancer Day) यानी 'विश्व बचपन कैंसर दिवस' मनाया जाता है. कैंसर भले ही एक गंभीर बीमारी है, लेकिन प्रारंभिक अवस्था में इलाज कराकर इससे बचना मुमकिन है. इस साल वर्ल्ड चाइल्डहुड कैंसर डे 'नो मोर पेन एंड नो मोर लॉस' (No More Pain and No More Loss) विषय पर केंद्रित है.
आधुनिकता के इस दौर में बच्चों में कैंसर होना आम बात हो गई है. बताया जाता है कि भारत में हर साल 14 साल से कम उम्र के बच्चों में कैंसर के लगभग 40 से 50 हजार नए मामले सामने आते हैं. इनमें से बहुत सारे मामले डायग्नोज ही नहीं हो पाते हैं. चलिए वर्ल्ड चाइल्डहुड कैंसर डे के मौके पर जानते हैं बच्चों में कैंसर के सामान्य लक्षण ताकि समय रहते इलाज की मदद से उनकी जिंदगी बचाई जा सके.
बच्चों में कैंसर के लक्षण-
1- नाक से खून निकलना
अगर बच्चे के नाक से बार-बार खून निकल रहा है या फिर उनके साथ यह एक महीने में चार-पांच बार हो रहा है तो इस लक्षण को नजरअंदाज न करें. सिंगापुर नेशनल हॉस्पिटल के अनुसार, बार-बार नाक से खून निकलना एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्युकेमिया का लक्षण हो सकता है. ऐसा कोई लक्षण नजर आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
2- हड्डियों में दर्द
अगर आपका बच्चा आपसे हड्डियों में दर्द होने की शिकायत करता है तो उसकी इस परेशानी को इग्नोर करने की बजाय डॉक्टर से संपर्क करें. नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट ऑफ सिंगापुर के मुताबिक, हड्डियों में दर्द होना कैंसर का लक्षण हो सकता है. हड्डियों में दर्द कैंसर ट्यूमर के कारण हो सकता है. यह भी पढ़ें: World Cancer Day 2019: 4 फरवरी को मनाया जाएगा विश्व कैंसर दिवस, साल 2019 का थीम है 'I Am And I Will'
3- वजन कम होना
अगर आपके बच्चे का वजन बढ़ने की बजाय लगातार घट रहा है तो आपके लिए यह चिंता का विषय हो सकता है. बच्चे के घटते हुए वजन का कारण जानने के लिए आपको फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. इस तरह से बच्चे का वजन घटना कई अज्ञात बीमारियों के कारण हो सकता है, जिसमें एक कैंसर भी शामिल है.
4- कमजोरी या थकान
बच्चे को बार-बार कमजोरी या थकान महसूस होना लिम्फोमा या लिम्फैटिक सिस्टम का लक्षण हो सकता है. इस तरह की कोई समस्या आपके बच्चे में दिखाई दे तो इसकी फौरन जांच कराएं. इसके लिए कई तरह के टेस्ट कराए जाते हैं जैसे- फिजिकल एग्जाम, ब्लड टेस्ट, बायोप्सी, एक्स रे, सिटी स्कैन या एमआरआई.
5- घाव जल्दी न भरना
खेलने-कूदने के दौरान अक्सर बच्चों को चोट लग जाती है, लेकिन अगर चोट लगने के बाद उनके घाव जल्दी ठीक न हो तो यह चिंता का विषय है. शरीर के किसी भी हिस्से पर लगे घाव का न भरना कैंसर का लक्षण हो सकता है, इसलिए इस तरह के लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
6- सांस लेने में तकलीफ
सांस लेने में तकलीफ या सांस में कमी भी कैंसर का लक्षण हो सकता है. नेशनल यूनिवर्सिटी कैंसर इंस्टिट्यूट सिंगापुर के अनुसार, सांस में कमी होना गंभीर बीमारी का लक्षण है. यह ल्यूकेमिया भी हो सकता है, जो बचपन में 40 फीसदी कैंसर के मामलों के लिए जिम्मेदार होता है. यह भी पढ़ें: भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं कैंसर के मामले, छह साल में 15.7 फीसदी बढ़ी मरीजों की संख्या
7- लगातार सिरदर्द होना
बच्चों में लगातार सिरदर्द होना ब्रेन ट्यूमर का लक्षण हो सकता है. दरअसल, मस्तिष्क में ज्यादा प्रेशर बढ़ने की वजह से ये सेल्स बढ़ने लगते हैं. अगर आपका बच्चा लगातार सिरदर्द की शिकायत करता है तो इसे नजरअंदाज करने की बजाय डॉक्टर को दिखाएं.
8- बच्चे को उल्टी होना
अगर बच्चे को उल्टी होती है तो इसके कई कारण हो सकते हैं. लेकिन अगर आपके बच्चे को खाना खाने के बाद कुछ भी पचाने में दिक्कत होती है या फिर बच्चा बार-बार उल्टी कर देता है तो इसे गंभीरता से लें और बच्चे को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
9- धुंधला दिखाई देना
अगर आपके बच्चे को कुछ देखने में दिक्कत होती है या फिर उसे सब कुछ धुंधला दिखाई देता है तो यह ब्रेन ट्यूमर का लक्षण हो सकता है, इसलिए अगर आपके बच्चे की आंखों में इस तरह की कोई परेशानी दिखे तो तुंरत डॉक्टर से संपर्क करें और समय रहते उसका इलाज कराएं.
10- व्यवहार में बदलाव
अगर आपके बच्चे का व्यवहार अचानक से अजीब तरीके से बदलने लगे तो यह उसकी सेहत के लिए ठीक नहीं है. चिल्ड्रेन मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के अनुसार, बच्चे का अजीब तरीके से व्यवहार का बदलना कैंसर का लक्षण हो सकता है. ऐसे में उसके व्यवहार, पर्सनैलिटी और स्कूल परफॉर्मेंस पर नजर रखें और कुछ गड़बड़ नजर आए तो डॉक्टर से इस बारे में बात करें. यह भी पढ़ें: भारतीय पुरुषों के स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है ओरल कैंसर: चिकित्सक
11- मिर्गी का दौरा
आमतौर पर तेज बुखार होने पर शरीर में ऑक्सीजन की कमी के कारण बच्चे को मिर्गी का दौरा पड़ सकता है, लेकिन अगर ये बिना तेज बुखार के आ रहा है तो यह ब्रेन ट्यूमर का लक्षण हो सकता है. दरअसल, पार्कवे कैंसर सेंटर के मुताबिक, मिर्गी का दौरा पड़ना कैंसर का लक्षण हो सकता है. इस तरह का कोई लक्षण अगर बच्चे में दिखाई दे तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
12- बार-बार बुखार आना
अगर आपके बच्चे को बार-बार बुखार आता है और इसकी वजह साफ नहीं है तो यह भी कैंसर का लक्षण भी हो सकता है. केके वुमन्स एंड चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के अनुसार, यह ल्युकेमिया का लक्षण हो सकता है. ये तब होता है जब शरीर में असंतुलित मात्रा में अपरिपक्व सफेद रक्त कोशिकाएं उत्पन्न होने लगती हैं.
बहरहाल, इनके अलावा बच्चे के शरीर पर पीलापन, चकत्ते, पीठ में दर्द, चलने में लड़खड़ाहट, मूड में बदलाव और न्यूरो संबंधी समस्या होने पर डॉक्टर से फौरन संपर्क करें. याद रखें कि प्रारंभिक अवस्था में कैंसर को डॉयग्नोज करके समय पर इलाज की मदद से बच्चे की जान बचाई जा सकती है, लेकिन इसके लिए समय रहते इन लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है.