छोटी उम्र के लड़कों की ओर क्यों आकर्षित होतीं है महिलाएं, जानें कारण
प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit: Unsplash )

एक वक्त था जब मर्द अपने से दुगनी उम्र की लड़की से शादी करते थे, लेकिन महिलाएं ऐसा नहीं कर सकती थी, अब दौर बदल चुका है. महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहीं हैं. बड़ी उम्र की महिला और छोटी उम्र के पुरुष की शादी का जैसे चलन हो गया है. महिलाएं अपने से छोटे उम्र के मर्दों की ओर ज्यादा आकर्षित होतीं हैं. वर्तमान में सबसे बड़ा उदहारण है प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस. अभी तक बहुत से लोग ये मानने को तैयार ही नहीं है कि प्रियंका चोपड़ा 36 साल की हैं और निक जोनस 26 साल के और दोनों ने एक दूसरे को काफी दिनों तक डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंध गए हैं. वैसे देखा जाए तो प्रियंका और निक पहले कपल नहीं हैं जिन्होंने 10 साल के एज गैप के बावजूद शादी की है. फराह खान और शिरिष कुंदर के बीच भी 8 साल का एज गैप है.

अपने से कम उम्र के पार्टनर को डेट करना एक स्मार्ट डिसीजन हो सकता है कई रिसर्च में ये पाया गया है कि जो महिलाएं खुद से कम उम्र के पार्टनर से शादी करती हैं वे अपने से ज्यादा उम्र के पार्टनर से शादी करने वालों की तुलना में ज्यादा बेहतर जिंदगी जीती हैं. इसके पीछे क्या कारण हैं आइए आपको बताते हैं.

अपने से कम उम्र के व्यक्ति से शादी करने का ये मतलब नहीं है कि अगर उसे अपने उम्र का पार्टनर मिल गया तो वो आपको छोड़कर चला जाएगा ,लेकिन ज्यादातर लोग ऐसा सोचते हैं, लेकिन स्थिति बिल्कुल अलग है. 2015 की जर्नल ऑफ मैरिज एंड फैमिली (Journal Of Marriage And Family) की एक स्टडी के अनुसार कम उम्र के पार्टनर लंबी कमिंटमेंट के लिए ज्यादा तत्पर रहते हैं.

यह भी पढ़ें: लंबे समय तक सेक्स से दूरी बन सकती है इन बड़ी बीमारियों की वजह

कम उम्र का पार्टनर आपको अपने करियर में जो भी सफलता प्राप्त हुई है उसकी प्रशंसा करता है और करियर में और ऊंचाई तक पहुंचने के लिए आपको प्रोत्साहित भी करता है. स्टडीज में पाया गया है कि जो महिलाएं कम उम्र के पार्टनर को डेट करती हैं वे अपने करियर में ज्यादा सक्सेसफुल होती हैं.

2014 के जर्नल फर्टिलिटि एंड स्टर्लिटी (Journal Fertility and Sterility) की एक स्टडी में ये पाया गया कि वे महिलाएं ज्यादा आसानी से प्रेंगनेंट होती हैं, जिनके पार्टनर उम्र में उनसे छोटे हैं. कम उम्र के पुरुष बड़ी उम्र की महिलाओं की ओर ज्यादा अट्रैक्ट होते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि ये महिलाएं इंडिपेन्डेंट और कॉन्फिटडेंट होती हैं. उनके पास जिंदगी का ज्यादा तजुर्बा होता है जिससे वे हर सिचुएशन को ज्यादा मच्योरिटी से हैंडल करती हैं.