हिंदी महीने नक्षत्रों के नाम पर आधारित होते हैं, तथा हिंदू पंचांग के माह परिवर्तन चक्र पर निर्धारित होते हैं, इसलिए माहों के नाम नक्षत्रों के अनुरूप रखे गये हैं. यानी चंद्रमा जिस नक्षत्र में स्थित होता है, उसी नक्षत्र के आधार पर उस माह का नाम निर्धारित होता है. उदाहरणार्थ वैशाख माह की पूर्णिमा पर चंद्रमा विशाखा नक्षत्र में रहता है, इसलिए इसे वैशाख नाम दिया गया है. वैष्णव कैलेंडर में वैशाख माह पर मधुसूदन शासन करते हैं. अंग्रेजी कैलेंडर में वैशाख अमूमन अप्रैल एवं मई के दरमियान आते हैं. इस वर्ष वैशाख 24 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 22 मई 2024 तक रहेगा. इस माह पड़ने वाले महत्वपूर्ण त्योहारों एवं व्रतों के कारण यह माह खास बन रहा है.
वैशाख माह का विशेष महत्व क्यों है?
वैशाख माह की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस एक माह की विभिन्न तिथियों में नर-नारायण, परशुराम, नरसिम्हा एवं हयग्रीव ने अवतार लिया था, वहीं वैशाख शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को देवी लक्ष्मी ने सीता के रूप में पृथ्वी से अवतार लिया था. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार वैशाख माह में ही त्रेता युग का भी प्रारंभ हुआ था. वैशाख मास की एक महानता यह भी है कि हिंदू धर्म के चार धामों में एक बद्रीनाथ धाम का कपाट वैशाख माह की अक्षय तृतीया पर ही खुलता है. वैशाख माह में ही हिंदू तीर्थ धाम पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू होती है, जबकि वैशाख कृष्ण पक्ष की अमावस्या को देव वृक्ष वट की पूजा की जाती है. वैशाख पूर्णिमा को तमिलनाडु में भगवान मुरुगन के जन्मदिन के रूप में वैकाशी विशाकम मनाया जाता है. यह भी पढ़े :Hanuman Jayanti’s Tips 2024: हनुमान जयंती पर संकटमोचक दूर करेंगे सारे संकट! करें ये आसान उपाय!
इसी माह शुक्ल पंचमी को शंकराचार्य जयंती भी मनाई जाती है.
वैशाख माह के प्रमुख व्रत एवं त्यौहार
27 अप्रैल 2024- (शनिवार) संकष्टी चतुर्थी व्रत
04 मई 2024- (शनिवार) वरुथिनी एकादशी, प्रभु वल्लभाचार्य जयंती
05 मई 2024- (रविवार) प्रदोष व्रत
06 मई 2024- (सोमवार) शिव चतुर्दशी व्रत
07 मई 2024- (मंगलवार) श्राद्ध अमावस्या
08 मई 2024- (बुधवार) अमावस्या, सतुवाई अमावस्या
10 मई 2024- (शुक्रवार) अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम जयंती
11 मई 2024- (शनिवार) विनायकी चतुर्थी व्रत
13 मई 2024- (सोमवार) रामानुजाचार्य जयंती
14 मई 2024- (मंगलवार) गंगा सप्तमी
16 मई 2024- (गुरुवार) सीता नवमी
19 मई 2024- (रविवार) मोहिनी एकादशी व्रत
20 मई 2024- (सोमवार) प्रदोष व्रत
22 मई 2024- (बुधवार) भगवान नृसिंह जयंती
23 मई 2024- (गुरूवार) पुष्टिपति विनायक जयंती, बुद्ध जयंती, वैशाखी पूर्णिमा, कूर्म अवतार, स्नान-दान पूर्णिमा