पशु-पक्षियों और चींटी-मछलियों को दाना-पानी देने के पीछे क्या है ज्योतिषीय नजरिया? जानें किस ग्रह-दोष के लिए क्या करें उपाय?
पक्षियों (Photo Credit : Twitter)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के दोष को दूर करने व कुण्डली को अपने अनुकूल बनाने के लिए पशु-पक्षियों, चींटी एवं मछलियों को दाना पानी देने से आपके बुरे ग्रह शांत होते हैं.

हर व्यक्ति की कुंडली में समय के अनुरूप ग्रह नक्षत्र बदलते रहते हैं. ग्रह नक्षत्र की इस हेराफेरी में ही मनुष्य के सुख-दुख का निर्धारण होता है, कहने का आशय यह कि जब ग्रह अच्छे होते हैं, जीवन में सब कुछ अच्छा होता है, जीवन खुशहाल रहता है, लेकिन जब ग्रह बुरे होते हैं तो व्यक्ति पर किसी ना किसी तरह की परेशानियां आती रहती हैं. इन परेशानियों से बचने के लिए ग्रह-नक्षत्रों का अनुकूल होना जरूरी होता है. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार अशुभ ग्रहों के बुरे प्रभाव से बचने के लिए जरूरी है कि आप पशु-पक्षियों को दाना-पानी दें. यहां हमारे ज्योतिष शास्त्री श्री सुनील दवे बता रहे हैं कि किस ग्रह की शांति के लिए क्या-क्या करना चाहिए

रविवार यानी सूर्य का दिन

रविवार के दिन गायों को गेहूं की रोटियां और बंदरों को गुड़ खिलाना लाभकारी होता है. ऐसा करने से आपका सूर्य ग्रह आपके लिए लाभकारी साबित होता है.

सोमवार चंद्रमा का दिन

कुंडली में चंद्र ग्रह को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाने के लिए मछली अथवा सफेद रंग के गाय को गेहूं की गोलियां खिलानी चाहिए. इसके अलावा गाय को पानी पिलाने से भी चंद्र ग्रह मजबूत बनते है.

मंगलवार के दिन मंगल ग्रह को उपयोगी बनाने के लिए

इस दिन बंदरों को चना और गुड़ खिलाने से आपकी कुण्डली से मंगल का दोष मिटेगा और आप खुशहाल जीवन जियेंगे.

बुधवार को बुध ग्रह की स्थिति

बुधवार के दिन गाय को हरी घास या चारा खिलाएं तथा कबूतर को बाजरा खिलाना चाहिए. इस दिन पक्षियों को पिंजरे में कैद नहीं करना चाहिए. ऐसा करके आप अपने बुध ग्रह को अपने अनुकूल बनाने में सफल होते हैं.

बृहस्पतिवार के दिन बृहस्पति को ऐसे करें प्रसन्न

बृहस्पति यानी गुरुवार के दिन गाय एवं घोड़े को भीगे हुए चने की दाल और गुड़ तथा कबूतरों को मक्के का दाना खिलाना श्रेयस्कर होता है. इससे आपकी कुंडली में बृहस्पति की स्थिति आपके अनुकूल कार्य करती है.

शुक्रवार पर नियंत्रण के लिए

शुक्र ग्रह को प्रसन्न करने के उपायों को अमल में लाकर आप अपने शुक्रवार के दिन को अपने अनुरूप ढालने में सफल हो सकते हैं. इसके लिए आपको बिल्ली को दूध अथवा मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलानी चाहिए. यह भी पढ़ें : सपने में हिंसक जानवर का हमला करना, उसके साथ खेलना या शिकार करना क्या संकेत देता है? जानें इन 7 सपनों का क्या अर्थ हो सकता है?

शनिवार का दिन

शनिदेव से संबंधित शनि ग्रह की विशेष कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन किसी काले कुत्तों अथवा काली गाय को मक्खन अथवा तेल से चुपड़ी रोटी खिलानी चाहिए. इससे राहु केतु का असर कमजोर होता है.

राहु ग्रह के लिए ये करें

अगर आपकी कुण्डली में राहु ग्रह विराजमान हैं तो किसी भैंस को हरी घास या चारा खिलाएं. अगर संभव हो तो हाथी को पत्ते खिलाएं.

केतु ग्रह के लिए

ग्रह को अनुकूल बनाने के लिए पालतू कुत्ते, गाय की अच्छे से देखभाल करनी चाहिए. इसके साथ ही चींटियों को चीनी और तिल का बीज खिलाना चाहिए.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पशु-पक्षियों के लिए भोजन और पानी रखने या कुत्ते या गाय को नियमित रूप से खिलाने से व्यक्ति की आय बढ़ती है, संघर्ष समाप्त होते हैं,पिछले जन्म के पापों का प्रभाव भी कम होता है और अदालत में चल रहे मामलों में विजय सुनिश्चित होती है.