What is Bubonic Plague? जानें क्या है ब्यूबोनिक प्लेग के लक्षण और ये कितना है घातक

पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस का इलाज अभी हो नहीं पाया है कि चीन से एक और घातक बीमारी के फैलने की खबर सामने आई है. जी हां इस बीमारी का नाम ब्यूबोनिक प्लेग है. पड़ोसी देश चीन के उत्तरी क्षेत्र के एक शहर से ब्यूबोनिक प्लेग का एक मरीज सामने आया है. इस मामले के सामने आने के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है.

मरमोट (Photo Credits: NeedPix.com)

बीजिंग: पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) का इलाज अभी हो नहीं पाया है कि चीन (China) से एक और घातक बीमारी के फैलने की खबर सामने आई है. जी हां इस बीमारी का नाम ब्यूबोनिक प्लेग (Bubonic Plague) है. पड़ोसी देश चीन के उत्तरी क्षेत्र के एक शहर से ब्यूबोनिक प्लेग का एक मरीज सामने आया है. इस मामले के सामने आने के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है. बयन्नुर में ब्यूबोनिक प्लेग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए लेवल थ्री की चेतावनी जारी की गई है.

जानें क्या है ब्यूबोनिक प्लेग-

ब्यूबोनिक प्लेग जिस बैक्टीरिया से फैलता है उसका नाम यर्सिनिया पेस्टिस बैक्टीरियम (Yersinia Pestis Bacterium) है. ये बैक्टीरिया आमतौर पर छोटे स्तनधारियों और उनके पिस्सू में पाए जाने वाले एक जूनोटिक जीवाणु होते हैं, जिसमें रोग के लक्षण एक से सात दिनों के बाद दिखाई देते हैं. यह बैक्टीरिया शरीर के लिंफ नोड्स, खून और फेफड़ों पर हमला करता है. इससे उंगलियां काली पड़कर सड़ने लगती है. इसका असर नाक के साथ भी ऐसा ही होता है.

यह भी पढ़ें- Kawasaki Disease-Like Symptoms in Mumbai? मुंबई में COVID-19 संक्रमित युवाओं में मिली नई बीमारी के लक्षण, डॉक्टरों की बढ़ी समस्या

ब्यूबोनिक प्लेग के लक्षण-

इस महामारी से पिछले साल चीन में दो लोगों की मौत हो गई थी. मृतक व्यक्तियों ने कच्‍चा मांस खाया था. चूहे और गिलहरी जैसे जिवधारियों के मांस खानें से यह वायरस मनुष्य के शरीर में फैलता है. ब्यूबोनिक प्लेग होने पर इंसान को अचानक बुखार आता है, सिर दर्द, ठंड लगती है और कमजोरी महसूस होती है. शरीर में एक या कई जगहों पर सूजन आने लगते हैं.

बता दें कि ब्यूबोनिक प्लेग सर्वप्रथम 6ठीं और 8वीं सदी में सामने आया. इस महामारी को उस वक्त प्लेग ऑफ जस्टिनियन (Plague Of Justinian) के नाम से जाना जाता था. इस बीमारी से उस वक्त करीब 2.5 से 5 करोड़ लोगों की मौत हुई थी.

Share Now

\