Vijay Diwas 2021 Wishes: विजय दिवस (Vijay Diwas 2021) भारत में हर साल 16 दिसंबर को 1971 के युद्ध के दौरान पाकिस्तान पर देश की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिससे बांग्लादेश का निर्माण हुआ. इस साल देश 50वां विजय दिवस मना रहा है. इस दिन, भारत देश की रक्षा करने वाले सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि देता है. 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध 3 दिसंबर को शुरू हुआ और 13 दिनों तक चला. युद्ध आधिकारिक तौर पर 16 दिसंबर को समाप्त हुआ. 16 दिसंबर, 1971 को, पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल नियाज़ी के साथ कुल 93,000 सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अब तक का सबसे बड़ा सैन्य आत्मसमर्पण भी था. यह भी पढ़ें: Margshirsh Purnima 2021: कब है मार्गशीर्ष पूर्णिमा? जानें क्यों कहते हैं इसे 'बत्तीसी पूर्णिमा'? और क्या है इसका महात्म्य, पूजा विधि एवं मूहूर्त?
इस दिन को बांग्लादेश में 'बिजॉय डिबोस' या बांग्लादेश मुक्ति दिवस भी कहा जाता है, और यह पाकिस्तान से बांग्लादेश की आधिकारिक स्वतंत्रता का प्रतीक है. विजय पर लोग विशेज और ग्रीटिंग भेजकर शुभकामनाएं देते हैं. आज इस अवसर पर नीचे दिए गए Stickers और GIF Images भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
गौरतलब है कि विजय दिवस पर हर साल पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध के दौरान भारतीय सेना के शहीद जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. इस दिन राजधानी दिल्ली में अमर जवान ज्योति पर युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया जाता है. यकीनन भारतीय सेना की यह वीरगाथा और जवानों का बलिदान आनेवाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगा.