Vastu Dosh: घर-कार्यालय की छोटी-मोटी समस्याएं कल बड़ा खतरा बन सकती हैं! वास्तु के इन आसान उपाय से मुक्ति पा सकते हैं!
हम अपने घर अथवा कार्यालय में वास्तु शास्त्र के सिद्धांत और वास्तु शास्त्र निहित नियमों को लागू करते हैं, तो हमारा जीवन शीतल धारा के समान आगे बढ़ता है, जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है.
हम अपने घर अथवा कार्यालय में वास्तु शास्त्र के सिद्धांत और वास्तु शास्त्र निहित नियमों को लागू करते हैं, तो हमारा जीवन शीतल धारा के समान आगे बढ़ता है, जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है. आय के स्त्रोत बेहतर होते जाते हैं, लेकिन आपके घर अथवा कार्यालय में अगर निरंतर कुछ अनहोनी बातें होती हैं, जिससे हमारे आर्थिक, पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन में प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल रहा है, तो इसका एक कारण वास्तु दोष भी हो सकता है. इन्हें टालना भविष्य में बड़े संकट को दावत देने जैसा हो सकता है. आप ऐसे तमाम दोषों को वास्तु के कुछ आसान तरीके अपनाकर मुक्ति पा सकते हैं. यहां कुछ ऐसे ही उपाय बताए जा रहे हैं. जानें क्या हैं उपाय..
मुख्य द्वार के सामने की दीवार खाली न रखें
आपके घर में जब कोई प्रवेश करे, तो उसकी पहली नजर देवी-देवता पर पड़नी चाहिए, जिस पर आप बहुत ज्यादा विश्वास करते हैं. इसके लिए आप मुख्य द्वार के सामने देवता की तस्वीर लगाएं, यह जगह खाली छोड़ना आपके लिए आर्थिक समस्या पैदा कर सकता है. यह भी पढ़ें :इंसुलिन रेजिस्टेंस से महिलाओं में समय से पहले मौत की आशंका: स्टडी
घर में विंड चाइम कैसा लगाएं
अधिकांश गृह-सज्जा के शौकीनों को घर में विंड चाइम लगाना बहुत पसंद है. वास्तु के हिसाब से यह अच्छा भी है, मगर इसे सही दिशा-दशा में लगाने से ही घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. वास्तु दोष से जूझ रहे लोगों को घर के प्रवेशद्वार पर विंड चाइम लटकाना चाहिए. आपके विंड चाइम फलीभूत हो, इसके लिए जरूरी है कि आपके विंड चाइम में छह या आठ छड़ें होनी चाहिए.
क्रिस्टल बॉल्स का प्रयोग
वास्तु शास्त्र में क्रिस्टल बॉल को घर अथवा कार्यालय में रखना शुभ माना जाता है. ये नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करते हैं, और तमाम दुर्भाग्यों से दूर रखते हैं. वास्तु के अनुरूप घर की स्थिति को बेहतर बनाए रखने की दिशा में रिश्तों की मधुरता के लिए गुलाबी क्रिस्टल बॉल, आर्थिक स्थिति के लिए नारंगी क्रिस्टल बॉल और अच्छे भाग्य के लिए लाल क्रिस्टल बॉल को इस्तेमाल में लाएं.
समुद्री नमक का इस्तेमाल
घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए समुद्री नमक का इस्तेमाल सबसे आसान और सस्ता उपाय है. इसके लिए आप समुद्री नमक (पीसा हुआ नहीं) के टुकड़ों को घर के हर कोनों में रखें. पानी में समुद्री नमक मिलाकर उस पानी से कमरे में पोछा लगाने से भी घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं प्रवेश कर पाती है.
कपूर का इस्तेमाल
घर में आये दिन नई-नई समस्याएं पैदा होना घर में नकारात्मक ऊर्जा के होने का प्रतीक हो सकता है. इससे मुक्ति के लिए अपने घर के विभिन्न हिस्सों में कपूर के क्रिस्टल रखने चाहिए. जिन लोगों को आये दिन बड़ी-बड़ी आर्थिक समस्याएं आ रही हैं, उन्हें अपने घर में कम से कम दो कपूर के क्रिस्टल अवश्य रखना चाहिए. जब ये कपूर के टुकड़े सिकुड़कर छोटो हो जाएं तो उन्हें बदल देना चाहिए. आप इसका असर शीघ्र ही देखेंगे.