Valentine Week 2022: कैसे करें इजहार-ए-मोहब्बत? जानें प्रेम के इजहार के 7 रोमांटिक अंदाज!

आप किसी से प्यार करें और अपने प्यार का इजहार ना करें तो आपका प्यार अधूरा अथवा एक-तरफा कहा जायेगा, लेकिन इजहार करने से पहले आप यह अवश्य तय कर लें, कि क्या वास्तव में आप उस लड़की अथवा लड़के को जीवन-साथी के रूप में देखना चाहते या चाहती हैं? अब प्रश्न उठता है कि आप उन्हें कैसे प्रपोज करें? यहां प्रपोज करने के सात रोचक एवं अनोखे आयडियाज आपको बता रहे हैं?

हैप्पी वैलेंटाइन डे , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

आप किसी से प्यार करें और अपने प्यार का इजहार ना करें तो आपका प्यार अधूरा अथवा एक-तरफा कहा जायेगा, लेकिन इजहार करने से पहले आप यह अवश्य तय कर लें, कि क्या वास्तव में आप उस लड़की अथवा लड़के को जीवन-साथी के रूप में देखना चाहते या चाहती हैं? अब प्रश्न उठता है कि आप उन्हें कैसे प्रपोज करें? यहां प्रपोज करने के सात रोचक एवं अनोखे आयडियाज आपको बता रहे हैं?

* केक पर संदेश!

अगर आप उनसे अपने प्रेम का इजहार शब्दों में करने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं तो सब कुछ सरप्राइज रखते हुए उन्हें किसी जगह पर आमंत्रित करें. उन्हें एक खूबसूरत-सा केक भेंट करें और केक पर अपने दिल के जज्बात लिखकर अपने प्रेम का इजहार करें. उन्हें कुछ स्पेशल फील करवाये. उम्मीद है आपके प्रपोज का यह आयडिया उन्हें पसंद आये.

* कॉफी डेट पर!

किसी कॉफी शॉप में एक टेबल-बुक करवाकर उसे डेकोरेट करवा लें. टेबल पर एक प्यारा-सा तोहफा एवं उनकी पसंदीदा रंग के गुलाब के गुलदस्ते की व्यवस्था करें. उनके आने पर आप एक गाना उन्हें समर्पित करते हुए बजवायें. अब तोहफा एवं गुलाब का गुलदस्ता भेंट करते हुए अपने दिल की बात कहें.

* एक खूबसूरत लोकेशन पर डेट पर ले जायें!

अगर आप किसी को पसंद करते हैं, उन्हें अपने जीवन साथी के रूप में पाना चाहते हैं, लेकिन उनके दिल की मंसा ठीक से समझ नहीं पाये हैं, तो इसके लिए बेहतर होगा कि उनके दिल की बात जानने के लिए उन्हें किसी खूबसूरत लोकेशन पर कुछ घंटे बिताने के इरादे से लेकर जायें. ध्यान रहे यह जगह आम भीड़-भाड़ से अलग हो. लोकेशन पर पहुंचकर किसी शांत एवं सुरभ्य स्थान पर अपना संपूर्ण परिचय देते हुए एक गिफ्ट भेंट करें और दिल की बात कहें.

* वहां ले जायें, जहां आपकी उनसे पहली मुलाकात हुई थी!

आप उन्हें उस स्थान पर किसी बहाने बुलाएं अथवा अपने साथ ले जायें, जहां आप पहली बार मिले थे. उस स्थान को थोड़ा सा डेकोरेट करवा लें. वहां पहले से ही प्रपोजल केक की व्यवस्था करवा लें. उन्हें बतायें कि इस जगह पर हुई उनसे पहली मुलाकात की एक-एक बात अक्षरशः याद है, बातें करते हुए उन्हें प्रपोज करें और गिफ्ट प्रदान करें. उम्मीद है आपके समर्पण का यह अंदाज उन्हें अवश्य पसंद आयेगा. यह भी पढ़ें : Valentine Week 2022: ‘मंत्रों’ से जताएं आशिक़ी! बरकरार रखें प्यार भरे रिश्ते! जानें क्या हैं ये पांच मंत्र?

* स्पेशल रिंग के साथ !

ऐसे अवसर पर अकसर रिंग बड़ी भूमिका निभा सकती है. आप एक खूबसूरत प्यारी-सी रिंग बनवाएं, उस पर आप दोनों के नाम के पहले अक्षर एवं साथ में ‘I Love U’ खुदवा लें. अब उनकी पसंद के रंग के गुलाब के फूलों के गुलदस्ते के साथ उन्हें भेंट करें.

* लॉन्ग ड्राइव पर ले जायें!

आप उन्हें लॉन्ग ड्राइव पर ले जायें. इस दिन को स्पेशल फील करवाने के लिए अपनी गाड़ी में गुलाब के बड़े गुलदस्ते, केक, गुब्बारे, गिफ्ट्स इत्यादि के साथ एक रिंग की भी व्यवस्था पहले से कर लें. रास्ते में बात करते हुए, जब आपको लगे कि हां आप दोनों की सोच एक है तो किसी खूबसूरत एवं रोमांटिक स्थान पर गाड़ी रोककर उन्हें अपने दिल की बात कहें.

* डांस फ्लोर पर रोमांटिक अंदाज में करे इजहार!

रोमांटिक बात को रोमांटिक जगह पर कहना ज्यादा असरकारी होता है. आप अपनी या अपने पार्टनर को किसी खूबसूरत क्लब अथवा पब के डांस फ्लोर पर आमंत्रित करवाएं, उनके साथ स्लो डांसिंग का आनंद लें, उनकी पसंदीदा धुन बजवाएं और इसी समय उनके सामने घुटनों पर बैठकर एक रिंग प्रस्तुत करते हुए दिल की बात कह दें. आपका यह रोमांटिक मिजाज उन्हें अवश्य पसंद आयेगा.

Share Now

\