व्यस्त जिंदगी में आमतौर पर लोग घर का ख्याल नहीं रख पाते हैं और सुबह घर से ऑफिस के लिए जल्दबाजी में निकल जाते हैं. जिसकी वजह से घर का सारा सामान बिखरा हुआ रह जाता है. इसका घर के माहौल पर बुरा प्रभाव पड़ता है. रोजाना साफ सफाई करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है. घर में यहां वहां गंदगी रहने पर मन अशांत रहता है. चीड़ चिड़ापन बढ़ता है और घर में नेगेटिव एनर्जी का वास होता है. घर में जिन चीजों या एक्स्ट्रा बर्तनों का उपयोग नहीं है उन्हें हटाकर रख देना चाहिए या उनकी नियमित रूप से सफाई करनी चाहिए.
वर्किंग महिलाएं ऑफिस के काम की वजह से घर की साफ सफाई में ध्यान नहीं दे पाती हैं. अगर वो सुबह सामान फैलाकर जाती हैं तो शाम को आकर उन्हें समेट लेना चाहिए. ज्यादा वक्त तक सामान घर में बिखरा हुआ नहीं रहना चाहिए. इसका आपको बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. इस चीज का बुरा असर आपके काम और जिंदगी पर पड़ सकता है. आइए हम बताते हैं कि किस तरह घर को बिखरा हुआ रखना आपको नुकसान पहुंचा सकता है.
यह भी पढ़ें: अगर आपके घर में मौजूद हैं ये 5 चीजें, तो जीवन में कभी नहीं आएगी आर्थिक परेशानी
नेगेटिव एनर्जी: साजो-सामान से बिखरा हुआ घर आपके दिमाग को बाधित कर देता है या फिर ये भी कह सकते हैं कि आपके सोचने समझने की शक्ति खत्म कर देता है. कुछ लोग बिना काम का सामान इकठ्ठा करने की आदत होती है कि शायद भविष्य में कभी काम आ जाए. बिना काम के ये सामान कोई अलमारियों में रखता है, कोई दराज में तो कोई दीवारों पर टांग देता है. अलमारियां लबालब कपड़ों से भरी होती हैं, जिन्हें आप कभी पहनते नहीं हैं. इन चीजों की वजह से बिना बात के चीड़ चिड़ापन होने लगता है. घर में पति के साथ कलेश और झगड़े भी होने लगते हैं.
कॉन्फिडेंस कम होता है: आपके घर में जो चीजें फालतू में फैली हुई हैं और उनका कोई इस्तेमाल नहीं है. उन्हें हटा देनी चाहिए. इन्हें हटाने के बाद आपको अच्छी फीलिंग आएगी और हल्का महसूस करेंगे. हर चीज को व्यवस्थित रखना चाहिए. इससे घर में सुख और समृद्धि आती है.
पॉजिटिव एनर्जी होती है धीमी: कपड़े बदलने के बाद उन्हें ऐसे ही बेड और सोफे न फेंके. कपड़ों को ऐसे रखने से पॉजिटिव एनर्जी की गति धीमी हो जाती है.
जीवन को पीछे ले जाती है: दरवाजों और खिड़कियों पर मकड़ी के जाले लगे रहना, बिना काम की किताबों पर धूल जमी रहना, पुराने और फटे हुए कपड़े संजोकर रखना ये सारी चीजें इंसान को आगे बढ़ने नहीं देती हैं, बल्कि ये चीजें उन्हें पास्ट में खींचकर ले जाती हैं. इसलिए पुरानी किताबों और बिना काम की चीजों को बेच दें.
विकास में आती है बाधा: टूटे हुए सामान और शीशे घर से बाहर निकाल दें. टूटी हुई चीजें आपके विकास को बाधित कर सकती हैं. बिना काम की चीजों को जमा करने की वजह से इंसान काफी पीछे रह जाता है. आपकी जमा की हुई हर एक वस्तु आपके दिमाग में घर कर जाती है. बिना काम की वस्तुओं से मुक्ति मिलने के बाद आप चिंता मुक्त हो जाएंगे और मन हमेशा खुश रहेगा.
घर के सभी कोनों में अगरबत्ती और धूप जलाएं. ऐसा करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी और मन को शान्ति का आभास होगा.