
रेप जैसी घिनौनी वारदात को रोकने के लिए पूरी दुनिया एकत्र हो रही है. हर देश में कड़े कड़े कानून बनाएं गए हैं. ताकि इन सभी पर लगाम लगे. लेकिन उसके बाद कुछ घिनौनी मानसिकता के लोग होते हैं जो ऐसी वारदात को बेखौफ अंजाम देते हैं. लेकिन आपने कभी सुना है कि लड़कियों को रेप से बचाने के लिए उनकी छाती पर गर्म पत्थर (Breast Ironing) रख दिया गया. भले ही आपको यह खबर अजीब लगे लेकिन यह सच है.
मामला इंग्लैंड (British) का है जहां पर करीब 1000 लड़कियों की स्तनों का विकास धीमा करने के लिए उनकी छाती पर गर्म पत्थर रख दिया गया. गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़कियों को मर्दों के अटेंशन, यौन हिंसा और रेप से बचाने के लिए इस तरह का कदम उठा रही हैं. इस तरह के मामले लंदन, यॉर्कशायर, एस्सेक्स, वेस्ट मिडलैंड्स में अफ्रीकी मूल के परिवारों के करने बाद सामने आए.
यह भी पढ़ें:- यहां शादी से पहले लड़कों को देना पड़ता है मर्द
BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर