अकेलेपन से हो गए हैं परेशान, तो नए दोस्त बनाने के लिए जरूर ट्राई करें ये 5 स्मार्ट तरीके
दोस्तों के बिना अकेले जिंदगी उबाऊ लगने लगती है. ऐसे में अगर आप इस बात को लेकर दुखी रहते हैं कि काफी कोशिशों के बाद भी कोई आपसे दोस्ती नहीं कर रहा है या फिर आप दोस्त नहीं बना पा रहे हैं तो ये स्मार्ट तरीके नए दोस्त बनाने में आपके बेहद काम आ सकते हैं.
कुछ लोग दोस्तों (Friends) के मामले में काफी लकी होते हैं, क्योंकि वो अक्सर अपने ढ़ेर सारे दोस्तों से घिरे रहते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके दोस्त नहीं होते हैं और वो ज्यादातर समय अकेले (Alone) होते हैं. यकीनन दोस्ती (Friendship) दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा है जो किस्मत वालों को ही मिलता है. दोस्त वो होता है जिससे हम अपने दिल की हर बात खुलकर कह सकते हैं, उनसे अपनी खुशी और गम बांट सकते हैं जिसे परिवार वालों से शेयर नहीं किया जा सकता है. दोस्त की जरूरत हर किसी को होती है, फिर भी कुछ लोग दोस्तों के बगैर तन्हा ही रह जाते हैं.
दोस्तों के बिना अकेले जिंदगी उबाऊ लगने लगती है. ऐसे में अगर आप इस बात को लेकर दुखी रहते हैं कि काफी कोशिशों के बाद भी कोई आपसे दोस्ती नहीं कर रहा है या फिर आप दोस्त नहीं बना पा रहे हैं तो ये स्मार्ट तरीके नए दोस्त बनाने में आपके बेहद काम आ सकते हैं.
1- आत्मविश्वास से रहें भरपूर
आत्मविश्वास से भरपूर और खुश रहने वाले लोग हर किसी को पसंद आते हैं. अगर आप किसी से दोस्ती करना चाहते हैं या फिर नए दोस्त बनाना चाहते हैं तो आपको हमेशा खुश रहने की आदत डालनी होगी और अपने भीतर आत्मविश्वास जगाना होगा. दरअसल, आत्मविश्वास से भरे हुए लोग हर किसी को पसंद आते हैं चाहे वो लड़की या लड़का ही क्यों न हो. इसलिए किसी से मिलने जाएं तो खुशमिजाजी और आत्मविश्वास के साथ जाएं.
2- हर किसी का करें सम्मान
अगर कोई आपके बारे में भला-बुरा कहता है या फिर आपसे दुश्मनी का भाव रखता है तो उसके साथ भी बुरा बर्ताव न करें. आपका अच्छा व्यवहार और दूसरों के प्रति सम्मान की भावना आपको दूसरों से अलग और खास बनाती है. बस इस बात को याद रखिए कि हर इंसान सम्मान का अधिकार रखता है, इसलिए हर किसी से जब भी मिलें गर्मजोशी से मिले. उनके साथ अच्छे से और प्यार से बात करें. आपके इस अंदाज से आपके दुश्मन भी आपसे दोस्ती करना चाहेंगे.
3- गलतियों को माफ करें
प्यार में बहुत ताकत होती है, क्योंकि यह नफरत की बड़ी से बड़ी दीवार भी गिरा सकती है. जब आप किसी के लिए अपने दिल में नफरत की भावना रखते हैं तो इससे आपको ही ज्यादा दुख पहुंचता है. लोगों से अच्छे और मधुर संबंध बनाने के लिए दूसरों की गलतियों को माफ करना सीखें. गलतियों को माफ करके आप दूसरों के दिल में अपनी खास जगह बना सकते हैं और नए दोस्त भी. यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड में से किसे चुनेंगे आप, जानें दोनों में कौन है ज्यादा भरोसेमंद ?
4- न करें किसी को बदलने की कोशिश
अगर आपको किसी की आदत पसंद नहीं है और आप इसी वजह से उससे दोस्ती नहीं करना चाहते तो इससे आपको अकेलापन ही मिलेगा. कई बार हमारी जिंदगी में कुछ ऐसे लोग आते हैं जिनकी आदतें हमें पसंद नहीं आती हैं, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि उनसे दूरी बना ली जाए. बेहतर यही होगा कि जो जैसा है उसे वैसी स्थिति में ही स्वीकार करें. इससे किसी से दोस्ती करना आपके लिए आसान हो जाएगा.
5- दूसरों की मदद करें
अगर आप हमेशा अपने लिए सोचते हैं और अपने लिए ही जीते हैं तो यकीन मानिए आपसे कोई दोस्ती करना पसंद नहीं करेगा. वहीं अगर आप दूसरों की मदद करते हैं, उनके बारे में सोचते हैं तो इससे आप लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना सकते हैं. दूसरों के लिए आपके द्वारा की गई छोटी-छोटी मदद भी दूसरों के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है और इससे लोग आपके मुरीद भी हो जाएंगे.