भारत के 5 खूबसूरत आइलैंड, जहां आप अपने वेकेशन को बना सकते हैं यादगार
कई लोग विदेश के किसी आइलैंड में छुट्टियां बिताने के लिए अपनी जेब तक खाली कर देते हैं, क्योंकि उन्हें यह पता ही नहीं है कि भारत में ही कई ऐसे खूबसूरत आइलैंड मौजूद हैं, जो रोमांस और रोमांच से भरपूर हैं.
प्राकृतिक सुंदरता और मनमोहक नजारों से गुलजार कई मशहूर पर्यटन स्थल भारत में मौजूद हैं, जहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भारी तादात में सैलानी आते हैं और अपने वेकेशन को यादगार बनाते हैं. हालांकि कई ऐसे लोग भी हैं जो समंदर की ऊंची-ऊंची लहरों और उसके आस-पास के खूबसूरत नजारों का दीदार करने के लिए समुद्री किनारों की सैर का प्लान बनाते हैं. अपनी इस हसरत को पूरी करने के लिए कई लोग विदेश के किसी आइलैंड में छुट्टियां बिताने के लिए अपनी जेब तक खाली कर देते हैं, क्योंकि उन्हें यह पता ही नहीं है कि भारत में ही कई ऐसे खूबसूरत आइलैंड मौजूद हैं, जो रोमांस और रोमांच से भरपूर हैं.
अगर आप समंदर की मदमस्त लहरों के बीच शहर की भीडभाड़ से दूर किसी शांत आइलैंड पर वेकेशन एन्जॉय करने की सोच रहे हैं तो चलिए हम आपको भारत के 5 खूबसूरत आइलैंड के बारे में बताते हैं, जहां अपने चाहने वालों के साथ सुकून भरे लम्हों को बिताकर आप अपने वेकेशन को यादगार बना सकते हैं.
1- अंडमान आइलैंड
अगर आप शहर के भीड़भाड़ से दूर शांति से अपने परिवार के साथ समंदर की सैर का आनंद उठाना चाहते हैं तो अंडमान आइलैंड की सैर जरूर करें. भारत का यह आइलैंड हनीमून के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर जाना जाता है. समंदर के अलावा यहां स्थित झरने भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं. वैसे तो आप साल में किसी भी वक्त यहां छुट्टियां बिता सकते हैं, लेकिन दिसंबर से फरवरी का समय यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. यह भी पढ़ें: 10 हजार से भी कम खर्च में करें भारत के इन 5 खूबसूरत पर्यटन स्थलों की सैर
2- लक्षद्वीप आइलैंड
वैसे तो लक्षद्वीप भारत के सबसे छोटे आइलैंड के तौर पर जाना जाता है, लेकिन यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और खुशनुमा मौसम पर्यटकों को यहां आने पर मजबूर कर देता है. अगर आप तनाव और भागदौड़ भरी जिंदगी से छोटा सा ब्रेक लेकर किसी छोटे आइलैंड की सैर करने का मन बना रहे हैं तो लक्षद्वीप आइलैंड आपका इंतजार कर रहा है. यहां घूमने का सबसे बेस्ट टाइम है अक्टूबर से मई का महीना.
3- माजुली आइलैंड
असम में ब्रह्मपुत्र नदी के मध्य में बसा माजुली एक बड़ा और मशहूर रिवर आइलैंड है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और विविधता देखने के लिए दुनिया भर से सैलानी आते हैं. यह आइलैंड सनसेट और सनराइज के मनमोहक दृश्यों के लिए काफी मशहूर है. एक बाइक को किराए पर लेकर आप इस आइलैंड को बेहद करीब से एक्सप्लोर कर सकते हैं. अक्टूबर से दिसंबर के बीच यहां घूमने का मज़ा ही कुछ और है.
4- दीव आइलैंड
गुजरात के जूनागढ़ स्थित दीव आइलैंड में पुर्तगाली संस्कृति की झलक देखने को मिलती है, लेकिन वर्तमान समय में यहां गुजराती संस्कृति का खासा प्रभाव देखने को मिलता है. समंदर के मनमोहक नजारों के अलावा यहां स्थित किला, म्यूजियम, मंदिर और चर्च इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. अक्टूबर से जनवरी महीने के बीच यहां सैर करने का सबसे अच्छा समय होता है. यह भी पढ़ें: बिना वीजा और कम खर्च में आप कर सकते हैं इन देशों की सैर...
5- सेंट मेरी आइलैंड
कर्नाटक स्थित सेंट मेरी आइलैंड चार छोटे-छोटे द्वीपों का एक समूह है. बेसाल्टिक रॉक संरचनाओं के लिए मशहूर सेंट मेरी आइलैंड पर मालपे से नाव लेकर 15 मिनट में पहुंचा जा सकता है. नीले रंग के पानी और यहां स्थित कोकोनट गार्डन को देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी यहां आते हैं. दिसंबर से जनवरी का समय यहां घूमने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है.