दुनिया के इन 5 देशों में कई दिनों तक नहीं होती है रात, चमकते सूरज का दिलकश नजारा करता है पर्यटकों को आकर्षित
दुनिया में कई ऐसे देश भी मौजूद हैं जहां कई दिनों तक रात नहीं होती है और न ही सूरज ढलता है. यहां न डूबने वाले सूरज का नजारा और इन देशों की खूबसूरती का दीदार करने के लिए दुनिया भर से पर्यटक सैर-सपाटे के लिए वहां जाते हैं.
जब भारत (India) में रात होती है तो दुनिया के कई देशों में दिन होता है, लेकिन दुनिया में कई ऐसे देश भी मौजूद हैं जहां कई दिनों तक रात नहीं होती है और न ही सूरज ढलता (No Sunset) है. इन देशों में कई दिनों तक लगातार सूरज (Sun) अपनी रोशनी की छटा बिखेरता है और लोग सूर्यास्त का नजारा देखने के लिए तरस कर रह जाते हैं. यही खासियत इन देशों को दूसरे देशों से अलग और खास बनाती है. यहां न डूबने वाले सूरज का नजारा और इन देशों की खूबसूरती का दीदार करने के लिए दुनिया भर से पर्यटक (Tourists) सैर-सपाटे के लिए वहां जाते हैं.
जी हां, रोज की भागदौड़ और बोरिंग लाइफ से निजात पाने के लिए लोग किसी ऐसे डेस्टिनेशन (Destination) की तलाश करते हैं जहां उन्हें सुकून मिलता है और खूबसूरत नजारे को देखकर मन को शांति का एहसास होता है. चलिए जानते हैं दुनिया के उन 5 देशों के बारे में जहां सूरज नहीं डूबता और न ही रात होती है.
1- स्वीडन
स्वीडन में लोग कई महीने तक सूर्यास्त का नजारा देखने का इंतजार करते रहते हैं. यहां चौबीस घंटे सूरज अपनी रोशनी बिखेरता है और यह नजारा देखने में बेहद मनमोहक लगता है. बताया जाता है कि यहां मई से लेकर अगस्त महीने तक लगातार 100 दिनों तक सूरज नहीं डूबता है. यह भी पढ़ें: समर वेकेशन में करें भारत के इन कूल जगहों की सैर, 10 हजार से भी कम खर्च में परिवार के साथ छुट्टियों को बनाएं यादगार
2- नॉर्वे
आर्कटिक सर्किल के तहत आने वाले नॉर्वे को मध्य रात्रि का देश भी कहा जाता है. इस देश में कई दिनों तक रात नहीं होती है. जी हां, इस देश में करीब 76 दिनों तक सूरज अस्त नहीं होता है. इस देश में मई से लेकर जुलाई के बीच आसमान में लगातार 24 घंटे तक सूरज चमकता रहता है.
3- अलास्का
कई दिनों तक लगातार सूरज की रोशनी से गुलजार रहने वाले अलास्का का खूबसूरत नजारा पर्यटकों को खासा आकर्षित करता है. बता दें कि अलास्का के ग्लेशियर पर्यटकों के आकर्षण का बड़ा केंद्र है. बताया जाता है कि यहां मई महीने से लेकर जुलाई महीने तक न तो सूरज डूबता है और न ही रात होती है.
4- कनाडा
कनाडा में अधिकांश जगहों पर बर्फ की सफेद चादर लंबे समय तक नजर आती है. बर्फ से घिरे होने के कारण यहा का नजारा बेहद दिलकश होता है, लेकिन इसके साथ ही यहां कई दिनों तक रात नहीं होती है. जी हां, बताया जाता है कि कनाडा के उत्तरी-पश्चिमी भाग में करीब 50 दिनों तक सूरज नहीं डूबता और यहां रात नहीं होती है. यह भी पढ़ें: गर्मी की छुट्टियों में कर रहे हैं घूमने की प्लानिंग, तो जरूर करें इन मशहूर जगहों की सैर
5- फिनलैंड
फिनलैंड में स्थित झीलें यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं और उन झीलों पर लगातार पड़ती सूरज की रोशनी का अद्भुत नजारा देखते ही बनता है. बताया जाता है कि गर्मियों के मौसम में यहां करीब 73 दिनों तक सूरज नहीं डूबता है. ऐसे में पर्यटकों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.
गौरतलब है कि इन 5 देशों के अलावा यूरोप के दूसरे बड़े द्वीप के तौर पर मशहूर आइसलैंड में भी कई दिनों तक रात नहीं होती है. यहां मई से लेकर जुलाई तक सूरज चौबीस घंटे आसमान में चमकता रहता है.