मानसून में बना रहे हैं घूमने का प्लान तो गोवा के ये शानदार डेस्टिनेशन आपको नहीं करेंगे निराश

अगर आप मानसून में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और किसी शांत व एकांत जगह पर अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताना चाहते हैं तो गोवा आपको निराश नहीं करेगा.

गोवा (Photo Credits: Pixabay)

मानसून का मौसम (Monsoon Season) भारत के कई इलाकों में दस्तक दे चुका है. आसमान से बरसती रिमझिम बरसात (Rain) में गरमा-गरम चाय के साथ पकौडे खाने का मजा की कुछ और है. बारिश के सुहाने मौसम में कई लोग नए-नए डेस्टिनेशन (Destinations) की तलाश में जुट जाते हैं. बरसात में अधिकांश लोग अपने पार्टनर के साथ किसी समंदर के किनारे सैर करने और भुट्टे खाने का लुत्फ उठाते नजर आते हैं. अगर आप मानसून में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और किसी शांत व एकांत जगह पर अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताना चाहते हैं तो गोवा (Goa) आपको निराश नहीं करेगा.

गोवा में मानसून सीजन जून से सितंबर के बीच रहता है. यहां स्थित खूबसूरत बीच, समंदर का नीला पानी और मॉनसून का सुहाना मौसम आपको लुभाने के लिए काफी है. चलिए हम आपको बताते हैं गोवा के कुछ शानदार बीच (Famous Destinations of Goa), जहां आप बरसात के मौसम में सैर-सपाटे का पूरा आनंद उठा सकते हैं.

1- मोबोर बीच

मोबोर बीच गोवा के सबसे मशहूर बीच में से एक है. यहां आनेवाले पर्यटक वॉटर स्कीइंग, वॉटर सर्फिंग, जेट स्की, बनाना बम्प राइड और पैरासिलिंग जैसे एडवेंचरस गेम्स का लुत्फ उठाते हैं. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र का यह बीच दिलाता है गोवा में होने का एहसास, कपल्स के लिए बेहद खास है ये टूरिस्ट डेस्टिनेशन

2- मीरामार बीच

गोवा की राजधानी पणजी से 3 किलोमीटर दूर स्थित मीरामार बीच की मुलायम रेत, यहां स्थित ताड़ के पेड़ और समंदर का नीला पानी पर्यटकों को आकर्षित करता है. इसकी खूबसूरती के चलते ही इसे गोल्डन बीच के नाम से भी जाना जाता है.

3- पालोलेम बीच

दक्षिण गोवा में स्थित पालोलेम बीच का नाम भारत के सबसे साफ बीचों में शुमार है. इसकी खूबसूरती और साफ-सफाई सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करती है.

4- वागातोर बीच

नॉर्थ गोवा में पणजी से 22 किलोमीटर दूर स्थित वागातोर बीच पर दूसरे समुद्री तटों के मुकाबले कम भीड़ देखने को मिलती है. यहां सफेद रेत , काली लावा की चट्टानें, नारियल, खजूर के पेड़ और 500 साल पुराना पुर्तगाली किला मौजूद है. अगर आप एकांत में कुछ पल बिताना चाहते हैं तो वागातोर बीच की सैर कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: रोमांटिक वेकेशन के लिए मशरहूर हैं ये डेस्टिनेशन, इन खूबसूरत जगहों पर अपने पार्टनर के साथ घूमने जरूर जाएं

5- बटरफ्लाई बीच

पालोलेम बीच से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बटरफ्लाई बीच पर्यटकों को खासा लुभाता है. यह बीच दक्षिणी गोवा के बटरफ्लाई द्वीप पर स्थित है. इसके अलावा गोवा के ओजरान बीच, कैबो डि राम बीच, बेतुल बीच का एकांत वातावरण दिल को बहुत सुकून देता है.

गौरतलब है कि गोवा के मशहूर बीच आपको एंकात के साथ-साथ प्रकृति के करीब होने का एहसास दिलाते हैं और मानसून के मौसम में यहां सैर करने का मजा ही कुछ और है, इसलिए अगर आप बारिश में कहीं घूमना चाहते हैं तो गोवा आपके लिए बेहतर विकल्प है.

Share Now

\