सर्दियों में बना रहे हैं वेकेशन का प्लान तो भारत के ये डेस्टिनेशन हैं बेस्ट, आपका मन मोह लेंगी इनकी सुंदरता

अगर आप भी सर्दियों के मौसम में किसी खूबसूरत पर्यटन स्थल पर जाकर अपने वेकेशन को यादगान बनाने की योजना बना रहे हैं तो भारत के सुदंर डेस्टिनेशन आपका इंतजार कर रहे हैं. जहां आप बर्फ की चादर में लिपटी पहाड़ियां, खूबसूरत वादियां, मनमोहक घाटियां, स्नो फॉल, ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सर्दियों का मौसम (Winter Season) बहुत सुहाना होता है, इसलिए अधिकांश लोग इस मौसम का लुत्फ उठाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और इस सुहाने मौसम में कई एडवेंचर लवर (Adventure Lovers) किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन (Beautiful Destination) पर वेकेशन (Winter Vacation) प्लान करते हैं. खासकर सर्दियों में स्नो फॉल और हरी-भरी वादियां देखने का आनंद ही कुछ और होता है. अगर आप भी सर्दियों के मौसम में किसी खूबसूरत पर्यटन स्थल पर जाकर अपने वेकेशन को यादगान बनाने की योजना बना रहे हैं तो भारत के ये सुदंर डेस्टिनेशन आपका इंतजार कर रहे हैं. जहां आप बर्फ की चादर में लिपटी पहाड़ियां, खूबसूरत वादियां, मनमोहक घाटियां, स्नो फॉल, ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं.

चलिए हम आपको बताते हैं भारत के वो मशहूर डेस्टिनेशन (Famous Destinations of India), जहां आप सर्दियों में घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं और अपने वेकेशन को यादगार बना सकते हैं.

1- हिमाचल प्रदेश

सर्दियों के मौसम में अगर आपको बर्फ देखना पसंद है तो आप हिमाचल प्रदेश का रूख कर सकते हैं. यहां स्थित डलहौजी, धर्मशाला और कुफरी में बर्फ की चोटियां और प्राकृतिक सुंदरता से गुलजार वादियों को देखने बेहद रोमांचक है. यहां आप ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी चीजों का भी लुत्फ उठा सकते हैं. हिमाचल की राजधानी शिमला में चारों तरफ हिमालय पर्वत की चोटियां, घने जंगल, मंदिर और चैडविक झरना पर्यटकों को खासा आकर्षित करता है. यह भी पढ़ें: भारत की वो मशहूर जगहें, जिनकी खूबसूरती चांद की रोशनी में होती है देखने लायक, रात में करें इनका दीदार

2- उत्तराखंड

देवभूमि उत्तराखंड में सर्दियों के मौसम में वेकेशन पर जाना आपके लिए यादगार हो सकता है. बर्फ की चादर और हरी-भरी वादियों से गुलजार उत्तराखंड एडवेंचर जर्नी के लिए लोगों की पहली पसंद मानी जाती है. यहां स्थित नैनीताल में खूबसूरत झील का दीदार करने के साथ ही आप औली में बर्फ पर ट्रेकिंग और अन्य खेलों का लुत्फ उठा सकते हैं.

3- सिक्किम

सर्दियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सिक्किम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यहां स्थित 100 से ज्यादा नदियां, 227 से ज्यादा झीलें, 28 पर्वत चोटियां और गर्म पानी के झरने पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. अगर आपको स्नो फॉल देखना है तो आपको जुलुक का रूख करना होगा, जहां जमीन पर आपको हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई नजर आएगी.

4- गुजरात

सर्दियों के सुहाने मौसम में अगर आप किसी गर्म जगह पर छुट्टियां बिताने का प्लान बना रहे हैं तो आप गुजरात का रूख कर सकते हैं. यहां अगर आप वाइल्ड लाइफ का करीब से दीदार करना चाहते हैं तो गिर के जंगलों में जा सकते हैं. यहां चांदनी रात में समंदर के किनारे बैठकर चांद का दीदार करने का नजारा बेहद रोमांटिक होता है. गुजरात के फेमस डेस्टिनेशन पर जाकर आप यहां की सभ्यता और संस्कृति को करीब से जान सकते हैं. यह भी पढ़ें: भारत के इन डेस्टिनेशन पर लें मानसून का मजा, बारिश के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

5- केरल

दक्षिण भारत के केरल में तमाम खूबसूरत डेस्टिनेशन मौजूद हैं, जिनमें पर्वतीय तराइयां, समुद्री किनारे, जंगल और तीर्थ स्थल शामिल हैं. यहां आकर आपको अपनी पंसद की अलग-अलग जगहें मिल जाएंगी. आप यहां समंदर किनारे सैर करने का लुत्फ उठा सकते हैं. ट्रेकिंग के लिए आप चेंबरा पीक, अनामुडी हिल्स जा सकते हैं. प्रकृति की गोद में कुछ समय बिताने के लिए आप मुन्नार या फिर अलेप्पी जा सकते हैं.

गौरतलब है कि इन डेस्टिनेशन पर वैसे तो सालभर में किसी भी समय आप वेकेशन के लिए जा सकते हैं, लेकिन सर्दियों के सुहाने मौसम में इन जगहों पर घूमने का मजा दोगुना हो जाता है, क्योंकि इस मौसम में यहां की सुंदरता और भी मनमोहक हो जाती है.

Share Now

\