वीकेंड पर करना चाहते हैं दोस्तों के साथ मौज-मस्ती, तो सैर करें मुंबई के करीब स्थित इन 5 फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन की
महाराष्ट्र में कई ऐसे डेस्टिनेशन हैं जिनका दीदार करने के लिए सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं. ऐसे में अगर आप मुंबई में रहते हैं और आस-पास के पर्यटन स्थल पर जाकर अपने वीकेंड को यादगार बनाना चाहते हैं तो यह मुमकिन है.
मायानगरी मुंबई (Mumbai) में सैर-सपाटे के लिए लोगों के पास कई सारे विकल्प मौजूद हैं, लेकिन बात अगर वीकेंड (Weekend Destination) पर दोस्तों या परिवार वालों के साथ मौज-मस्ती करने की हो तो अक्सर लोग मुंबई के आस-पास के डेस्टिनेशन की तलाश करते हैं. हालांकि महाराष्ट्र (Maharashtra) में कई ऐसे डेस्टिनेशन हैं जिनका दीदार करने के लिए सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं. ऐसे में अगर आप मुंबई में रहते हैं और आस-पास के पर्यटन स्थल पर जाकर अपने वीकेंड को यादगार बनाना चाहते हैं तो यह मुमकिन है.
चलिए हम आपको बताते हैं मुंबई के करीब स्थित ऐसे ही पांच फेमस डेस्टिनेशन (Famous Destinations near Mumbai), जहां आप एक बार जाएंगे तो बार-बार वहां वीकेंड एन्जॉय करने का मन करेगा. इन जगहों पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ वीकेंड की छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं.
1- महाब्लेश्वर
महाराष्ट्र के इस मशहूर हिल स्टेशन को स्ट्रॉबेरी शहर के रूप में भी जाना जाता है. मुंबई के करीब स्थित इस हिल स्टेशन पर तीस से भी ज्यादा दर्शनीय स्थल मौजूद हैं. यहां आप वीकेंड पर वेन्ना लेक, लिंगमाता फॉल्स, प्रतापगढ़, पंचगनी, महाब्लेशवर मंदिर, कमलनगर किला, हेरिसन फोली लुडविक पॉइंट, विल्सन पॉइंट, बॉम्बे पॉाइंट और एलीफेंट्स हेड पॉइंट जैसी जगहें देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र का यह बीच दिलाता है गोवा में होने का एहसास, कपल्स के लिए बेहद खास है ये टूरिस्ट डेस्टिनेशन
2- माथेरान
मुंबई से महज 110 किलोमीटर की दूरी पर रायगढ़ जिले में स्थित माथेरान एक छोटा सा हिल स्टेशन है जो प्राकृतिक खूबसूरती से गुलजार है. समुद्र सतह से महज 2516 फीट की ऊंचाई पर पश्चिमी घाट के ऊपर स्थित माथेरान, मुंबई के पास स्थित सबसे पुराने हिल स्टेशनों में से एक है. यहां पर मौजूद शांत वातावरण, हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता इसे एक परफेक्ट टूरिस्ट प्लेस बनाते हैं.
3- खंडाला
महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट पर स्थित खंडाला वीकेंड एन्जॉय करने के लिए एक फेवरेट डेस्टिनेशन है. यह लोनावला से तीन किलोमीटर और कर्जत से सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. सुंदर घाटियों, घास की पहाड़ियों, शांत झीलों और धुंध भरे झरनों के साथ मुबंई के लोगों के लिए यह आदर्श पर्यटन स्थल है. अगर आप वीकेंड पर किसी शांत जगह पर परिवार या दोस्तों के साथ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं तो खंडाला एक बेहतरीन विकल्प है.
4- लोनावला
पुणे और मुंबई के करीब स्थित लोनावला महाराष्ट्र का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो बहुत सारे झरनों, झीलों और पहाड़ियों के साथ पर्यटकों और ट्रेकर्स के लिए बेहद अच्छी जगह है. दरअसल, लोनावला सहयाद्री पहाड़ियों का एक हिस्सा है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और मनमोहक नजारों से पर्यटकों को आकर्षित करता है. खासकर, मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए वीकेंड को यादगार बनाने के लिए लोनावला एक बेहतरीन विकल्प है. यह भी पढ़ें: समर वेकेशन में करें भारत के इन कूल जगहों की सैर, 10 हजार से भी कम खर्च में परिवार के साथ छुट्टियों को बनाएं यादगार
5- अलीबाग
मुंबई से करीब 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अलीबाग एक ऐसा पर्यटन स्थल है जो अपने रेतीले समुद्र तटों, साफ हवा, मंदिरों और ऐतिहासिक किलों से गुलजार है. यह महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में बसा छोटा सा तटीय शहर है जो पूरे वीकेंड एन्जॉय करने के लिए पर्यटकों के बीच खासा मशहूर है. अलीबाग को मिनी गोवा के नाम से भी जाना जाता है. अगर आप वीकेंड पर दोस्तों और परिवार वालों के साथ मौज-मस्ती करने का प्लान बना रहे हैं तो अलीबाग आपको निराश नहीं करेगा.
गौरतलब है कि मुंबई के करीब स्थित इन फेमस डेस्टिनेशन पर आप वीकेंड का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा आप कर्जत की सैर भी कर सकते हैं. उल्हास नदी के बेसिन पर बसे इस डेस्टिनेशन पर पर्वत, किले, प्राचीन चट्टानें, गुफाएं और प्राचीन मंदिर स्थित हैं जो यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.