Teddy Day 2019: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के चौथे दिन यानी 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day) मनाया जाता है. इस दिन लोग साथी से अपने प्यार का इजहार करने के लिए टेडी बियर (Teddy Bear) गिफ्ट करते हैं. टेडी एक ऐसा खिलौना है जिसे सबसे क्यूट गिफ्ट (Cute Gift) माना जाता है और यह दिल की बात दूसरे तक पहुंचाने का सबसे बेस्ट ऑप्शन भी होता है. इस दिन कपल्स ही नहीं, बल्कि दोस्त-यार भी एक-दूसरे को टेडी गिफ्ट करके इस दिन की शुभकामनाएं देते हैं. बता दें कि वैलेंटाइन वीक की शुरुआत सात फरवरी से होती है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine's Day 2019) के दिन खत्म होता है.
टेडी डे पर अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं और उनसे अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो उन्हें टेडी गिफ्ट करें, लेकिन इस दौरान आपको टेडी के रंग का खास तौर पर ख्याल रखना चाहिए. चलिए जानते हैं कि अपने प्यार का इजहार करने के लिए आपको किस रंग का टेडी पार्टनर को गिफ्ट करना चाहिए.
प्यार के इजहार के लिए दें लाल रंग का टेडी
जिस तरह से लाल रंग के गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है और पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक होता है, ठीक उसी तरह से आपको टेडी के रंगों का चुनाव भी करना चाहिए. अगर आप किसी से प्यार करते हैं और उससे अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो टेडी डे पर लाल रंग का टेडी गिफ्ट करें. इसके साथ उन्हें एक लव लेटर जरूर भेंजे, हमें पूरा यकीन है कि आपकी बात बन जाएगी. यह भी पढ़ें: Valentine's Week 2019: 7 फरवरी से शुरु हो रहा है वैलेंटाइन वीक, यहां देखें किस दिन मनाया जाएगा कौन सा डे?
दोस्ती के लिए गिफ्ट करें पीले रंग का टेडी
अगर आप अपने किसी दोस्त को मिस कर रहे तो अपनी दोस्ती को और भी मजबूत बनाने के लिए उसे पीले रंग का टेडी गिफ्ट कर सकते हैं. पीले रंग का टेडी दोस्ती का प्रतीक माना जाता है.
डेट के लिए पूछना हो तो गिफ्ट करें गुलाबी टेडी
इस टेडी डे पर अगर आप किसी को पसंद करते हैं और उसे अपने साथ डेट पर ले जाना चाहते हैं तो इसके बारे में पूछने के लिए आप उन्हें टेडी डे पर गुलाबी रंग का टेडी गिफ्ट कर सकते हैं. इस रंग के टेडी को पाकर वो आपके साथ डेट पर चलने से इंकार नहीं कर पाएंगे.
मार्केट में उपलब्ध हैं टेडी के ढ़ेरों विकल्प
अगर आप इस टेडी डे को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि मार्केट में टेडी बियर के ढ़ेरों विकल्प मौजूद हैं. हार्ट टेडी, कपल टेडी जैसे खूबसूरत और आकर्षक टेडी खरीदकर आप अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं. आप चाहें तो इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं. टेडी बियर के साथ स्पेशल चॉकलेट केक बनवाएं और उस पर खूबसूरत सा मैसेज लिखकर उन्हें भिजवाएं. यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2019 Gift Ideas: वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को दें ये खास तोहफे, देखें कौन सा गिफ्ट रहेगा आपके लिए बेस्ट
दरअसल, लड़कियों को टेडी बियर बेहद पसंद होते हैं और यह गिफ्ट बहुत क्यूट भी माना जाता है. ऐसे में इस टेडी डे पर अपने दिल की बात बताने के लिए पार्टनर को टेडी बियर जरूर गिफ्ट करें.