पीरियड्स में पेट दर्द से है बुराहाल, ये कमाल की चीज दर्द के साथ रोकेगी ब्लड भी
टैम्पॉन, (Photo Credit: Facebook)

जब पीरियड्स (Menstruation)आते हैं तो लड़कियों और महिलाओं की हालत बहुत खराब हो जाती है. पेट दर्द और कमर दर्द के साथ उन्हें घर और ऑफिस का सारा काम निपटाना पड़ता है. दर्द से छुटकारा पाने के लिए वे पेन किलर लेती हैं. ज्यादा दवाइयां खाने के बहुत सारे साइड इफेक्ट्स होते हैं. इनका सबसे बुरा असर किडनी पर पड़ता है. लेकिन अब महिलाओं को पीरियड्स में दवाई खाने की टेंशन से छुटकारा मिल गया है. जी हां उनके पीरियड्स और उस दौरान होनेवाले दर्द को ध्यान में रखकर एक ऐसा टैम्पॉन (Tampon) बनाया गया है जिसके इस्तेमाल से आपको दर्द नहीं होगा. टैम्पॉन सैनेटरी पैड के अलावा दूसरा ऑप्शन है. पीरियड्स के दौरान इसे वेजाइना (Vagina)के अंदर रखा जाता है. इसकी खास बात यह है कि इसमें सैनेटरी पैड की तरह लीकेज का टेंशन नहीं होता. इसे बहुत ही आसानी से वेजाइना में फिट किया जा सकता है. इसके बाहर वाले हिस्से में एक धागा लगा होता है जिसकी मदद से इसे आसानी से बाहर निकाला जा सकता है.

यह भी पढ़ें: लड़कियों के पीरियड्स को लेकर अक्सर लड़कों के मन में आते हैं ये 6 अजीबोगरीब सवाल!

यह टैम्पॉन टीएचसी (THC) और गांजे का तेल (CBD) जैसे दो मुख्य तत्वों से बना है. सीबीडी गांजे (Marijuana) के पत्तों से निकाला गया तेल है. कई प्रकार के दर्द से निजात पाने के लिए इसका इस्तेमाल हो रहा है. पीरियड्स के दौरान पैरों और कमर में होनेवाले दर्द को कम करता हैं. यह तत्व नसों और मसल्स को शांत करते हैं और दिमाग में अच्छे कैमिकल को रिलीज करते हैं. बहुत सी महिलाएं इनका इस्तेमाल करती हैं और उन्हें इसका फायदा भी हुआ है.