हिंदू धर्म में कार्तिक मास को अत्यधिक पवित्र माना जाता है. इसे चातुर्मास का अंतिम मास माना जाता है जो भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है. हिंदू पंचांग के अनुसार, 25 अक्टूबर 2018 से इस पवित्र महीने की शुरूआत हो चुकी है, जिसकी समाप्ति 23 नवंबर को होगी. इस महीने धन और धर्म से संबंधित कई अनुष्ठान किए जाते हैं. इस दौरान तुलसी का पौधा लगाना और तुलसी विवाह कराना बेहद शुभ माना जाता है.मान्यता है कि इस महीने में दीपदान और दान-पुण्य करने से कभी न समाप्त होने वाले शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
बेशक यह महीना भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है, लेकिन इस दौरान माता लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त की जा सकती है. तो चलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ जरूरी बातें जिनको ध्यान में रखकर आप आर्थिक लाभ और सुखी जीवन की सौगात पा सकते हैं.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय ने इसी महीने में तारकासुर नामक राक्षस का वध किया था और इसी वजह से इस महीने का नाम कार्तिक पड़ा. इस महीने में तुलसी की विशेष पूजा से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और इस दौरान कुमार कार्तिकेय का भी पूजन किया जाता है. इसी महीने में करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली जैसे कई बड़े त्योहार भी आते हैं. यह भी पढ़ें: Diwali 2018: 5 दिनों तक मनाया जाता है दिवाली का पर्व, जानें क्या है इसके हर एक दिन का महत्व?
- कार्तिक मास में तुलसी की नियमित पूजा करने से पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं.
- कार्तिक महीने में तुलसी का नया पौधा लगाना शुभ माना जाता है और इसके पूजन के लिए यह महीना उत्तम माना जाता है.
- कार्तिक मास में किसी भी दिन तुलसी के पौधे का रोपण किया जा सकता है, लेकिन ध्यान रहे जिस स्थान पर यह पौधा लगा रहे हैं वहां लाल रंग से स्वस्तिक जरूर बनाएं.
- कार्तिक महीने में रोजाना शाम के समय तुलसी के पौधे के नीचे घी या तिल के तेल का दीपक जलाएं.
- तुलसी पूजन के दौरान अपने सुखी पारिवारिक जीवन और वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करें, लेकिन रविवार के दिन दीपक न जलाएं.
आर्थिक लाभ लेकर आता है यह महीना
- कार्तिक महीना भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है, इसलिए यह मास माता लक्ष्मी को भी प्रिय है.
- मान्यता है कि इस महीने श्रीहरि योग निद्रा से जागते हैं और आनंद व कृपा की बारिश होती है.
- कहा जाता है कि इस माह में माता लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों पर असीम कृपा बरसाती हैं.
- माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए इस माह में धन त्रयोदशी, दिवाली और गोपाष्टमी का पर्व मनाया जाता है.
- इस महीने कर्ज से मुक्त होने और धन के मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए विशेष पूजा व अनुष्ठान किए जाते हैं. यह भी पढ़ें: Dhanteras 2018: धनतेरस से पहले घर के इन कोनों की करेंगे सफाई तो नहीं होगी कभी धन की कमी
माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय
- कार्तिक मास में दिवाली का बड़ा पर्व आता है, तब भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ करते हैं.
- दिवाली के अतिरिक्त कार्तिक मास में मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए उपाय किए जा सकते हैं.
- इस महीने में हर रोज रात्रि में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की संयुक्त रूप से पूजा करनी चाहिए.
- पूजन के दौरान गुलाबी रंग के या चमकदार कपड़े पहनने चाहिए.
- आर्थिक लाभ के लिए कमलगट्टे की माला, कर्ज मुक्ति के लिए स्फटिक की माला से मंत्र का जप करना चाहिए.
- "ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नमः" मंत्र की तीन माला नियमित जपने से धन संबंधी परेशानी दूर होती है.