Surya Grahan 2020 Sutak Time: कब लगेगा सूर्य ग्रहण का सूतक, जानें इस अवधि के दौरान बरतनी चाहिए कौन सी सावधानियां

साल का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून को लगने वाला है. कुंडलाकार सूर्य ग्रहण की यह खगोलीय घटना 'रिंग ऑफ फायर' होगी. कुंडलाकार सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह तरह से ढंक नहीं पाता है, जिससे सूर्य के बाहर किनारे प्रकाशित होते हैं और सूर्य एक अंगूठी की तरह नजर आता है. हालांकि सूर्य ग्रहण से करीब 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है, जिसे अशुभ माना जाता है.

सूर्य ग्रहण 2020 (Photo Credits: File Image)

Surya Grahan 2020 Sutak Time: साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) 21 जून को लगने वाला है. कुंडलाकार सूर्य ग्रहण (Annular Solar Eclipse) की यह खगोलीय घटना 'रिंग ऑफ फायर' (Ring Of Fire) होगी यानी ग्रहण के दौरान सूर्य का बाहरी हिस्सा प्रकाशित होगा और सूर्य एक चमकती हुई अंगूठी की तरह दिखाई देगा. दरअसल, जब पृथ्वी (Earth) और सूर्य (Sun) के बीच चंद्रमा (Moon) आ जाता है तो सूर्य को ग्रहण (Surya Grahan) लगता है, इस दौरान चंद्रमा सूर्य को ढंक लेता है. कुंडलाकार सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह तरह से ढंक नहीं पाता है, जिससे सूर्य के बाहर किनारे प्रकाशित होते हैं और सूर्य एक अंगूठी की तरह नजर आता है.

हालांकि सूर्य ग्रहण से करीब 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है, जिसे अशुभ माना जाता है. चलिए जानते हैं सूर्य ग्रहण से पहले लगने वाले सूतक का समय (Sutak Time), सूर्य ग्रहण (Surya Grahan Time) का समय और इस अवधि के दौरान कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए. यह भी पढ़ें: Solar Eclipse and Doomsday Conspiracy Theories: सूर्य ग्रहण के दिन हो जाएगा दुनिया का अंत? क्या रिंग ऑफ फायर और महाप्रलय के बीच है कोई संबंध

क्या होता है सूतक?

धार्मिक नजरिए से ग्रहण को अशुभ घटना मानी जाती है और ग्रहण से पहले सूतक काल प्रभावी होता है, जिसे अशुभ माना जाता है. सूर्य ग्रहण से करीब 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है और इस दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. सूतक के दौरान मंदिरों के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं, ताकि भगवान तक ग्रहण का अशुभ प्रभाव न पहुंच सके. माना जाता है कि इस दौरान राहु, सूर्य व चंद्रमा का ग्रास कर लेता है, जिससे वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा अत्यधिक हावी रहती है.

सूर्य ग्रहण का समय

भारतीय समयानुसार सूर्य ग्रहण सुबह 09.15 बजे (03:45 GMT) से होगी. यह ग्रहण दोपहर 12:10 बजे (06:40 GMT) चरम पर होगा और दोपहर 15:04 बजे (09:34 GMT) ग्रहण खत्म होगा. इस तरह से साल का पहला कुंडलाकार सूर्य ग्रहण की अवधि करीब 6 घंटे की होगी. यह भी पढ़ें: Annular Solar Eclipse 2020: साल का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून को, जानें इस ग्रहण का समय और 'रिंग ऑफ फायर' से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

सूर्य ग्रहण का सूतक समय

सूतक की अवधि सूर्य ग्रहण से करीब 12 घंटे पहले शुरू होती है और ग्रहण बाद समाप्त हो जाती है. 21 जून को लगने वाले साल के पहले सूर्य ग्रहण के लिए सूतक 20 जून रात 9.15 बजे से शुरू हो जाएगा और ग्रहण के बाद सूतक समाप्त हो जाएगा.

सावधानियां

गौरतलब है कि सूर्य ग्रहण की इस अद्भुत खगोलीय घटना को भारत के अलावा दक्षिण-पूर्वी यूरोप, एशिया के अधिकांश भाग, अफ्रीका, प्रशांत-हिंद महासागर और ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी भागों में देखा जा सकेगा.

Share Now

\