सुमन राव बनी फेमिना मिस इंडिया 2019 की विनर, ये रही इस सुंदरी की हाइट, शिक्षा और फोटोज समेत पूरी प्रोफाइल

राजस्थान की सुमन राव ने जीता फेमिना मिस इंडिया 2019 का खिताब. अपनी खूबसूरती और बुद्धिमत्ता के दमपर उन्होंने यहां मौजूद जजेस का दिल जीत लिया. अब वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिस वर्ल्ड 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. जानें उनकी शैक्षणिक योग्यता, हाइट समेत उनकी पूरी प्रोफाइल

सुमन राव (Photo Credits: Twitter)

फेमिना मिस इंडिया 2019 (Femina Miss India 2019) का बेशकीमती खिताब राजस्थान की सुमन राव (Suman Rao) ने अपने नाम करते हुए बड़ी जीत हासिल की. इस जीत के बाद अब सुमन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिस वर्ल्ड 2019 (Miss World 2019) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. एक तरफ जहां वो मिस इंडिया टाइटल की जीत का जश्न मना रही हैं वहीं मिस वर्ल्ड के लिए अब उन्हें जोरों शोरों से तैयारी करनी है. मिस वर्ल्ड का आयोजन थाईलैंड (Thailand) में होने जा रहा है.

मिस इंडिया का टाइटल जीतने वाली सुमन राव ने पहले मिस रैंप वॉक का टाइटल भी जीत था. सोशल मीडिया पर उनके मॉडलिंग के दिनों की कई सारी फोटोज मौजूद हैं जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

मिस इंडिया 2019 के मेगा इवेंट में सुमन ने अपनी पर्सनालिटी का वर्णन करते हुए कहा, "मैं एक विन्रम इंसान हूं जो जिंदगी में उन चीजों को जीतने के लिए सारी मेहनत करती हूं जिसे जीता जा सकता है और नामुमकिन को भी मुमकिन करने बनाने में विश्वास रखती हूं."

ये रही सुमन की प्रोफाइल:

उम्र: 20

हाइट: 1.78 मीटर (5 फीट 10 इंच)

पढ़ाई: सुमन ने नवी मुंबई के महात्मा एजुकेशन सोसाइटी से पढ़ाई की है. इस पेजेंट में हिस्सा लेने से पहले सुमन सीए की छात्र हैं. इसमें कोई राय नहीं कि बुद्धिमत्ता और खूबसूरती इन दोनों ही मामलों में सुमन आगे हैं.

जीत: सुमन मिस नवी मुंबई 2018 की पहली रनर रैप रह चुकी हैं. देखें सुमन की इंस्टाग्राम पोस्ट.

सबसे पसंदीदा बॉलीवुड एक्टर: मिस इंडिया 2019 की अपनी प्रोफाइल में सुमन राव ने रणवीर सिंह को सबसे 'सेक्सिएस्ट मैन अलाइव' बताया. वैसे उनके पसंदीदा बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर हैं.

Share Now

\