तमाम अवार्ड नाईट के बाद अब फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India 2020) का भी सफल आयोजन हो चुका है. इस बार फेमिना मिस इंडिया में बाजी मारी है तेलंगाना की मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) ने. 23 साल की इस सुंदरी ने VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब अपने नाम कर लिया है. 10 फरवरी को मुंबई के फ्लश होटल में इस इवेंट का आयोजन किया गया. जहां वाणी कपूर, चित्रागंदा सिंह, नेहा धूपिया, पुलिकित सम्राट और अपारशक्ति खुराना भी पहुंचे. इन तमाम सितारों की मौजूदगी में फेमिना ने 2020 के अपने ताज के लिए मानसा वाराणसी को चुना.
आपको बता दे कि टॉप 5 की रेस में ख़ुशी मिश्रा, रति हुल्जी, मनिका शेओकांड, मान्या सिंह और मानसा वाराणसी पहुंची थी. जिसके बाद आखिरी लड़ाई मानसा वाराणसी, मान्या सिंह और मनिका शेओकांड के बीच हुई. कई सारे राउंड और रैम्पवाक के बाद जजेस ने मानसा को चुना जबकि मान्या फर्स्ट रनर बनी और मनिका सेकेंड. ऐसे में अब मानसा वाराणसी मिस वर्ल्ड मुकाबले के लिए भारत की तरफ से भेजी जाएगी. जहां वो ताज जीतकर देश का नाम उपर करने की कोशिश करेंगी.
View this post on Instagram
आपको बता दे कि इस इवेंट को अपारशक्ति खुराना ने होस्ट किया. जबकि नेहा धूपिया इस इवेंट की ऑफिशियल पेजेंट रहीं. पुलकित सम्राट और चित्रागंदा सिंह फिनाले वेनेट के पैनलिस्ट थे और वाणी कपूर स्टार परफॉर्मर.