इंदौर (मध्य प्रदेश), 20 जून : प्राकृतिक खूबियों से भरपूर घृतकुमारी (Aloevera) का इस्तेमाल आमतौर पर दवाएं और सौंदर्य प्रसाधन बनाने में किया जाता है. इंदौर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के अध्येताओं ने दावा किया है कि इसके फूलों के रस में कुछ खास रसायन भी होते हैं जो मेमोरी चिप और डेटा भंडारण के अन्य उपकरणों के निर्माण में मददगार सिद्ध हो सकते हैं.
आईआईटी इंदौर के भौतिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार ने रविवार को "पीटीआई-" को बताया, "हमने अपने अध्ययन के दौरान एलोवेरा के फूलों के रस में विद्युत प्रवाहित की. यह भी पढ़ें : दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 124 नए केस, 7 मरीजों की मौत
इस प्रयोग के नतीजों से पता चला कि इसके रस में इलेक्ट्रॉनिक मेमोरी के प्रभाव वाले रसायन हैं और आवश्यकता के मुताबिक इनकी विद्युत चालकता को बढ़ाया या घटाया जा सकता है."