Miss Universe 2019 Winner: साउथ अफ्रीका की Zozibini Tunzi ने जीता मिस यूनिवर्स 2019 का खिताब

साल 2017 में साउथ अफ्रीका की ही डेमी-ले नेल-पीटर्स ने मिस यूनिवर्स का चमचमाता ताज अपने सिर पर सजाया था जिसके बाद अब Zozibini Tunzi ने ये खिताब जीतकर पूरे देश को नाज करने का मौका दिया है.

मिस यूनिवर्स 2019 (Photo Credits: Official Twitter Handle)

Miss Universe 2019: ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस यूनिवर्स 2019 के विनर का ऐलान हो चुका है. इस बार मिस यूनिवर्स का क्राउन साउथ अफ्रीका (South Africa) की Zozibini Tunzi ने जीता. जबकि पोर्टो रिको की Madison Anderson पहली रनर अप बनी वहीं मेक्सिको की Sofía Aragón ने दूसरे रनर अप पर जगह बनाई. साउथ अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने साल 2017 में मिस यूनिवर्स का चमचमाता ताज अपने सिर पर सजा कर पूरे देश को गर्व का करने का मौका दिया था. ऐसे में अब एक बार साउथ अफ्रीका की Zozibini Tunzi ने ये खिताब जीतकर पूरे देश को नाज करने का मौका दिया है.

मिस यूनिवर्स 2019 का आयोजन रविवार को अमेरिका के जॉर्जिया के अटलांटा में स्थित टायलर पेरी स्टूडियो में हुआ. ये मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का 68वां संस्करण था. जिसमें दुनिया भर से कुल 92 ब्यूटी क्वीन अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने आई. इस बार के मिस यूनिवर्स 2019 को अमेरिकी कॉमेडियन और होस्ट स्टीव हार्वे मिस यूनिवर्स 2019 के होस्ट किया. स्टीव हार्वे ने लगातार पांचवे साल इस प्रतिष्ठित ब्यूटी कॉन्टेस्ट को होस्ट किया.

वैसे आपको बता दे कि भारत की तरफ से इस बार मिस यूनिवर्स 2019 में दावेदारी पेश करने वर्तिका सिंह पहुंची थी. उन्होंने अपनी प्रेसेंस से सभी का दिल जीता. वो टॉप 20 में भी जगह बनाने में कामयाब रही थी. लेकिन वो टॉप 10 में आने में कामयाब नहीं हो पाई.

कौन है वर्तिका सिंह

लखनऊ की वर्तिका सिंह प्रतिष्ठित मिस यूनिवर्स 2019 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर किया. इससे पहले उन्होंने मिस दिवा यूनिवर्स 2019 का ताज अपने नाम किया है. वर्तिका सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह खुद को मिल रहे प्यार और सम्मान से भावुक हैं. उन्होंने कहा था कि मेरे लिए सिर्फ जीतना ही सबकुछ नहीं है, लेकिन देश को बीते 19 साल में मिस यूनिवर्स का खिताब नहीं मिला है. मैं इस लंबे अंतराल को खत्म करना चाहती हूं.

 

Share Now

संबंधित खबरें

PAK vs SA 1st ODI 2024 Scorecard: पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दिया 240 रनों का टारगेट, हेनरिक क्लासेन ने बल्ले से मचाया कोहराम, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

SA W vs ENG W Only Test 2024 Scorecard: इंग्लैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 286 रनों से हराया, लॉरेन बेल और नेट साइवर-ब्रंट का शानदार प्रदर्शन, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

PAK vs SA 1st ODI 2024 Live Toss Updates: पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पाकिस्तान पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

PAK vs SA 2024, Paarl Weather & Pitch Report: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे का खेल बिगाड़ेगी बारिश? यहां जानें पर्ल का मौसम और बोलैंड पार्क की पिच का मिजाज

\