Shravan Somvar Wishes 2022: श्रावणी सोमवार पर ये विशेज WhatsApp Stickers और HD Wallpapers के जरिए भेजकर ये मंगल दिन मनाएं
Shravan Somvar 2022 (Photo Credits: File Image)

Shravan Somvar Wishes 2022: महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस साल 29 जुलाई से श्रावण (Shravan) का महीना शुरू हो गया है. चूंकि श्रावण का महीना त्योहारों, समारोहों और उपवासों से भरा होता है, इसलिए हिंदू इस महीने के लिए अधिक उत्साहित होते हैं. भगवान शंकर के भक्त श्रावण मास में सोमवार को विशेष उपवास रखते हैं. पहला श्रावणी सोमवार (Shravan Somvar 2022) इस साल 1 अगस्त यानी आज है. इसलिए आप इस दिन के अवसर पर फेसबुक, इंस्टाग्राम पर शिव शंकर के भक्तों को शुभकामनाएं देने के लिए श्रावणी सोमवार की शुभकामनाएं सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2022 Quick Mehndi Designs: सावन की हरियाली तीज मनाने के लिए 5 मिनट में अपने हाथों पर रचाएं मेहंदी, दखें मनमोहक डिजाइन्स के वीडियो

श्रावणी सोमवार पर भगवान शिव को एक मुट्ठी अनाज चढ़ाने का रिवाज है. इसके साथ ही शंकर की पिंडी पर बेलपत्र और दूध का अभिषेक किया जाता है. श्रावण मास के पहले सोमवार को चावल का शिवमुठ दिया जाता है. तो फिर इस साल श्रावण मास के इस पहले सोमवार को अपने प्रियजनों और रिश्तेदारों के जीवन में खास बनाने के लिए आप इस ग्रीटिंग कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

श्रावणी सोमवारच्या शुभेच्छा:

Shravan Somvar 2022 (Photo Credits: File Image)
Shravan Somvar 2022 (Photo Credits: File Image)
Shravan Somvar 2022 (Photo Credits: File Image)
Shravan Somvar 2022 (Photo Credits: File Image)
Shravan Somvar 2022 (Photo Credits: File Image)

समुद्र मंथन के बाद भगवान शिव ने उससे निकले विष को पीकर सृष्टी को आने वाले खतरे से बचा लिया. विष पीने के बाद उनके गले में बहुत जलन होने लगी जिसके बाद उनके गले पर बेलपत्र का लेप लगाया गया और दही लगाया गया, जिससे उन्हें जलन से काफी राहत मिली, तबसे शिव जी को बेलपत्र और दही का अभिषेक किया जाता है.