इस दिन भूलकर भी न करें Shopping,जानें कौन सा दिन होता है शुभ
सोमवार को आप कपड़ों और वाहनों की खरीदारी कर सकते हैं
शॉपिंग करना तो सभी को पसंद होता है पर हफ्ते के कुछ ऐसे भी दिन होते हैं जिस दिन शॉपिंग करने से देवी-देवता नाराज़ हो सकते हैं .वैसे तो लोग इसे अंधविश्वास कहेंगे मगर ज्योतिषों की माने तो यह बात सत्य है की सप्ताह के कुछ दिन ऐसे हैं जिस दिन खरीदारी करना आपके लिए अशुभ हो सकता है. साथ ही कुछ दिन ऐसे भी हैं जब खरीदारी करना शुभ माना जाता है .आइए जानते हैं कि किस दिन शॉपिंग करना आपके लिए होगा बेहतर :-
शुभ दिन :-
सोमवार को आप कपड़ों और वाहनों की खरीदारी कर सकते हैं .इसके अलावा लोहा खरीदने के लिए बुधवार का दिन सबसे शुभ होता है.
बहुमूल्य धातु खरीदने के लिए गुरूवार का दिन सबस अच्छा होता है.
शुक्रवार को खरीदारी के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है ,खासतौर पर कपड़ों की खरीदारी. अगर आप इस दिन कपड़े खरीदते हैं तो शुक्र देवता आपसे बहुत प्रसन्न होंगे.
रविवार को भी शॉपिंग के लिए अच्छा दिन माना गया है .
अशुभ दिन :-
शनिवार का दिन खरीदारी के लिए अशुभ माना जाता है .खासतौर पर लोहा खरीदना इस दिन अच्छा नहीं होता. इस दिन खरीदारी करने से शनि का प्रकोप भारी होता है .
किस दिन पहनने चाहिए कौन से रंग के कपड़े :-
1 - सोमवार को चन्द्र देवता का दिन माना जाता है .इस दिन सफ़ेद रंग के कपड़े पहनने चाहिए और काले रंग के कपड़े पहनना इस दिन अशुभ हो सकता है .
2- मंगलवार को हनुमान जी का दिन माना जाता है इसलिए इस दिन नारंगी रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है .साथ ही इस दिन नीले रंग के कपड़े बिल्कुल नहीं पहनने चाहिए .
3- बुधवार को गणेश भगवान का दिन माना जाता है, इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनना सबसे शुभ होता है .
4- गुरूवार को पीले रंग के कपड़े पहनना सबसे अच्छा होता है.
5-शुक्रवार के दिन रंग-बिरंगे कपड़े पहनने चाहिए क्योंकि यह दिन दुर्गा माता का होता है .
6-शनि देव को खुश करने के लिए शनिवार को काले या नीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
7-रविवार को गुलाबी रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है .