Sexual Desires: क्या सेक्स के लिए पुरुषों से ज्यादा उत्साहित रहती हैं महिलाएं, जानें क्या है सच्चाई
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: The Noun Project, File Photo)

सेक्स (Sex) को भले ही वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने वाली महत्वपूर्ण चीजों में से एक माना जाता है, लेकिन सच्चाई तो यह है कि सेक्स के लिए अक्सर पहल पुरुष ही करते हैं. महिलाएं सेक्स के बारे में खुलकर बात करने और सेक्स के लिए पहल करने से हिचकिचाती हैं. ऐसे में अगर हम यह कहें कि सेक्स में महिलाएं पुरुषों से ज्यादा उत्साहित होती हैं, तो शायद यह आपको अनुचित लगे. यह सच है कि हर महिला और हर पुरुष की यौन इच्छाएं (Sexual Desires) एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होती हैं, क्योंकि हर व्यक्ति में सेक्स ड्राइव (Sex Drive) अलग-अलग होता है. Quora पर एक यूजर ने ऐसा ही सवाल किया है कि अगर महिलाओं में पुरुषों के समान यौन इच्छाएं हैं तो क्या वे पुरुषों की तरह ही यौन क्रिया में सक्रिय हैं? सेक्स क्रिया (Sexual Intercourse) को शुरू करने से पहले जैसे पुरुष अलग-अलग तरीकों से महिलाओं को कामोत्तेजित करने की कोशिश करते हैं, क्या वास्तव में महिलाएं भी वैसा करती हैं?

दरअसल, वास्तविकता की बात की जाए तो कुछ महिलाएं सेक्स क्रिया को लेकर पुरुषों की तुलना में ज्यादा उत्साहित होती हैं. ज्यादातर महिलाओं के लिए सही मू़ड, सही माहौल और उनके साथी की प्यार भरी छुअन उनमें यौन उत्तेजना जगाने में सहायता करती हैं.

हालांकि इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि सेक्स के सबसे बेहतरीन अनुभव के लिए महिला को आपके प्यार में पागल होने की आवश्यकता नहीं है. अगर किसी चीज की जरूरत है तो वो है कामोत्तेजित होने की. जिस तरह से पुरुष अपनी महिला साथी के साथ बेहतर सेक्स को एन्जॉय करते हैं उसी तरह महिलाएं भी अपने पार्टनर के साथ सेक्स को लेकर न सिर्फ उत्साहित होती हैं, बल्कि उसे एन्जॉय भी करती हैं. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि क्या महिलाओं में भी पुरुषों की तरह तीव्र यौन इच्छाएं होती हैं तो इसका जवाब हां है. यह भी पढ़ें: Thigh Job: इंटरकोर्स के बिना ऐसे पहुंचे बेस्ट ओर्गेज्म तक

गौरतलब है कि पुरुष अक्सर सेक्स को लेकर यह कल्पना करते हैं कि उनकी महिला साथी सेक्स से पहले बेड पर उन्हें एक अच्छा ब्लोजॉब दें तो सेक्स में कितना मजा आएगा. वहीं महिलाएं भी एक सुखद फोरप्ले और ओरल सेक्स की कामना अपने पुरुष साथी से करती हैं. यौन इच्छाओं को लेकर यह भी कहा जाता है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं में यौन सहनशक्ति ज्यादा होती है.