Sex When You Are HIV-Positive: ओरल सेक्स टिप्स से लेकर कंडोम तक, जानें सुरक्षित सेक्स का आनंद कैसे लें

ज्यादातर लोग सोचते हैं कि जब किसी को एचआईवी पॉजिटिव पाया जाता है, तो उस व्यक्ति की सेक्स लाइफ से भी समझौता कर लिया जाता है. हालांकि, ऐसा बिलकुल भी नहीं है, एक एचआईवी पीड़ित व्यक्ति भी सुरक्षित सेक्स लाइफ का आनंद ले सकता है. आप और आपके पार्टनर दोनों ही अगर एचआईवी पॉजिटिव हैं तो भी इस बीमारी का असर आपकी सेक्स लाइफ पर बिलकुल भी नहीं पड़ेगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

ज्यादातर लोग सोचते हैं कि जो एचआईवी पॉजिटिव (HIV-Positive) होते हैं,  वो लोग अपनी सेक्स लाइफ से समझौता कर लेते हैं, हालांकि, ऐसा बिलकुल भी नहीं है, एक एचआईवी पीड़ित व्यक्ति भी सुरक्षित सेक्स लाइफ का आनंद ले सकता है. आप और आपके पार्टनर दोनों ही अगर एचआईवी पॉजिटिव हैं तो भी इस बीमारी का असर आपकी सेक्स लाइफ पर बिलकुल भी नहीं पड़ेगा. इसके बावजूद आप दोनों एक स्वस्थ और सुरक्षित सेक्स लाइफ जी सकते हैं. ये सारी बातें झूठ है कि एचआईवी पॉजिटिव होने वाले लोग एक अच्छी और स्वस्थ सेक्स लाइफ को एन्जॉय नहीं कर सकते हैं. समाज में इस बिमारी को लेकर बहुत सारे मिथक फैलाए गए हैं, जिन पर ध्यान देने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है. बल्कि पॉजिटिव सोच के साथ अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाना चाहिए और उसे एन्जॉय करना चाहिए.

एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति को उसके साथी के साथ मजेदार और सुरक्षित सेक्स का आनंद लेने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा. यह भी पढ़ें: क्या पीरियड्स के दौरान ओरल सेक्स करना सुरक्षित है? या फिर इससे सेहत को हो सकता है नुकसान

सुरक्षा

आप जब भी किसी के साथ यौन संबंध बनाते हैं तो प्रोटेक्शन बहुत जरुरी है और अगर आप या आपका पार्टनर एचआईवी पॉजिटिव हैं तो ये और भी ज्यादा जरुरी है. एचआईवी के बावजूद आप एक स्वस्थ सेक्स लाइफ जी सकते हैं, कंडोम का उपयोग जरुर करें.

लार के जरिए एचआईवी का संक्रमण: 

कई लोगों को लगता है कि किस करने से एचआईवी बीमारी फैलती है, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है, किस करने या लार से एचआईवी का संक्रमण नहीं फैलता है. हां ये तब फ़ैल सकता हैं जब दोनों पार्टनर में से किसी एक के मुंह में छाले हो या कोई कट हो. हालांकि फ्रेंच किस से एचआईवी फैलने की कुछ संभावना है.

ओरल सेक्स

हालांकि यह स्पष्ट है कि गले लगने और कडलिंग करने से कोई एचआईवी संक्रमित नहीं होता है. लेकिन हां ओरल सेक्स से एचआईवी संक्रमण फ़ैल सकता है. ओरल सेक्स के लिए कंडोम या डेंटल डैम का इस्तेमाल जरुर करें.

अगर दोनों पार्टनर्स को एचआईवी हो

बहुत से लोग सोचते हैं कि जब दोनों पार्टनर्स को एचआईवी होता है तो वे असुरक्षित यौन संबंध बना सकते हैं. लेकिन ये सच नहीं है, दोनों पार्टनर्स को असुरक्षित यौन संबंध बनाने से अलग अलग तरह के एचआईवी संक्रमण फ़ैल सकते हैं, जिससे बीमारी और भी बदतर हो सकती है.

बता दें कि एचआईवी सिर्फ कुछ शारीरिक तरल पदार्थों जैसे कि रक्त, वीर्य, ​​योनि और एनल स्राव के माध्यम से स्थानांतरित हो सकता है. यह छूने या एक ही हवा में सांस लेने से नहीं फैलता है. ऐसे बहुत से मिथक है जो एचआईवी पॉजिटिव लोगों की सेक्स लाइफ खराब कर देते हैं. किसी और को संक्रमित करने के लिए तरल पदार्थ को उस व्यक्ति के शरीर में पहुंचाना पड़ता है. आप हैंडजॉब या प्रोटेक्शन लेकर अपनी सेक्स लाइफ एन्जॉय कर सकते हैं.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Share Now

\