Sawan 2022 Messages: सावन मास पर ये हिंदी विशेज WhatsApp Stickers और HD Wallpapers के जरिए भेजकर दें बधाई
Sawan 2022 (Photo Credits: File Image)

Sawan 2022 Messages: सावन या श्रावण मास हिंदुओं के लिए सबसे शुभ महीनों में से एक है और यह भगवान शिव को समर्पित है. पूरे महीने के दौरान, भक्त भगवान शिव की पूजा करते हैं. अविवाहित लड़कियों के लिए यह महीना विशेष रूप से शुभ है क्योंकि वे भगवान शिव की पूजा करती हैं और एक उपयुक्त जीवनसाथी की तलाश में उपवास रखती हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, सावन का महीना आषाढ़ महीने के ठीक बाद मनाया जाता है और इस साल यह महीना 14 जुलाई से शुरू होगा. जैसा कि सावन का शुभ महीना शुरू हो रहा है, यहां कुछ शुभकामनाएं और उद्धरण दिए गए हैं जिन्हें आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Sawan 2022 Wishes: भगवान शिव के अतिप्रिय सावन मास पर ये विशेज WhatsApp Stickers, GIF Images और HD Wallpapers के जरिए भेजकर दें शुभकामनाएं

ज्योतिष की दृष्टि से हम जिन सभी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनके लिए कुछ उपचारात्मक उपायों की सलाह दी जाती है. आपकी कुंडली में ग्रहों के दुष्प्रभाव को बेअसर करने में भगवान शिव के मंत्र सबसे अधिक सहायक होते हैं. सावन के सोमवार भगवान शिव को समर्पित हैं. अन्य महीनों में सोमवार का महत्व नहीं होता है. सावन शनिवार को संपत शनिवार कहा जाता है. हमने कुछ दिल को छू लेने वाले SMS, Wishes, Messages, Quotes, Images, Greetings, WhatsApp और Facebook status ले आए हैं, ताकि आप उन्हें इस विशेष दिन पर अपने प्रियजनों के साथ साझा कर सकें.

1. सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं

जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं।

सावन की हार्दिक बधाई

Sawan 2022 (Photo Credits: File Image)

2. विश्व का कण कण शिव मय हो

अब हर शक्ति का अवतार उठे

जल,थल और अंबर से फिर

बम बम भोले की जय जयकार उठे

सावन की हार्दिक बधाई

Sawan 2022 (Photo Credits: File Image)

3. शिव की बनी रहे आप पर छाया

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया

मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में

जो कभी किसी ने भी न पाया

सावन की हार्दिक बधाई

Sawan 2022 (Photo Credits: File Image)

4. अमीरों की बस्ती से

हम बहुत दूर रहते हैं

भगवान शिव के भक्त हैं

उनकी भक्ति के नशे में चूर रहते हैं

सावन की हार्दिक बधाई

Sawan 2022 (Photo Credits: File Image)

5. कर्ता करे ना कर सके

शिव करे सो होय

तीन लोक नौ खंड में

महाकाल से बड़ा ना कोय

सावन की हार्दिक बधाई

Sawan 2022 (Photo Credits: File Image)

भगवान शिव की आराधना से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. जो व्यक्ति सावन में व्रत-उपवास और शिव जी की भक्ति में लीन रहता है उसे समस्त परेशानियों का निवारण हो जाता है. शिव जी के इस प्रिय माह के आगमन पर अपनों को ऊपर दिए गये सावन शुभकामनाएं संदेश, सावन व्हाट्सएप मैसेज और सावन ग्रीटिंग्स भेजकर भगवान भोलेभंडारी से उनकी उन्नति की कामना करें.