Saturn's Transit into Jupiter's Sign in 2025: इन राशि के जातकों का शुरू होगा स्वर्णिम काल! जानें कौन हैं वे भाग्यशाली?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह हर ढाई वर्ष के अंतराल में अन्यत्र राशि में गोचर करते हैं, यहां बता दें कि शनि ब्रह्मांड का सबसे महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है. ज्योतिषियों के अनुसार 29 जून को शनि ने कुंभ राशि में अपनी वक्री चाल शुरू कर दी है, और नवंबर के अंत तक शनि मार्गी हो जाएंगे.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह हर ढाई वर्ष के अंतराल में अन्यत्र राशि में गोचर करते हैं, यहां बता दें कि शनि ब्रह्मांड का सबसे महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है. ज्योतिषियों के अनुसार 29 जून को शनि ने कुंभ राशि में अपनी वक्री चाल शुरू कर दी है, और नवंबर के अंत तक शनि मार्गी हो जाएंगे. नवंबर के बाद वे साल 2025 में मीन राशि में गोचर करेंगे.
इन राशि के जातकों को साल 2025 में शनि के गोचर का लाभ प्राप्त होगा.
मेष राशि (Aries)
साल 2025 में शनि की विशेष कृपा से मेष राशि के जातकों को वित्तीय लाभ और नौकरी व्यवसाय तथा करियर आदि में शानदार सफलता प्राप्त होगी. इसी दरम्यान मेष राशि के ही जातकों को नौकरी, परिवार या अन्यत्र से कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. यह भी पढ़ें : Horoscope Today 28 November 2024: जानें कैसा होगा आज का दिन और किस राशि की चमकेगी किस्मत
सिंह राशि (Leo)
साल 2025 में सिंह राशि के जातकों को अपने आर्थिक जीवन में बड़ी उपलब्धि एवं प्रगति देखने को मिलेगी. सिंह राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन में हर्षवर्धक समाचार मिलने की अपार संभावना है. सफलता आपके द्वार पर दस्तक देगी.
तुला राशि (Libra)
साल 2025 में तुला राशि के जातकों पर भी शनि की विशेष कृपा बरसने वाली है. इस राशि के जातकों को को अप्रत्याशित धन की प्राप्ति होगी. अगर आप कारोबारी हैं, तो आपके कारोबार को भारी मुनाफा होगा. शनि की कृपा से इस जातक को पैसा कमाने और बचाने दोनों में फायदा होगा.
मकर राशि (Capricorn)
आगामी 2025 में शनि के आशीर्वाद से मकर राशि के जातकों के जीवन में चल रहे सारे तनाव से मुक्त हो जाएंगे. इस जातक की मधुर वाणी लोगों को प्रभावित करेगी, ये लोगों का दिल जीतने में सफल होंगे, जिसकी वजह से इनके करियर में भी ऊंची उड़ान देखने को मिल सकती है. इनकी आर्थिक स्थिति में बहुत अच्छी बनने वाली है.