Roka Ceremony Mehndi Designs: रोका सेरेमनी के लिए मेहंदी के इन खूबसूरत डिजाइन से अपने हाथों की सुंदरता में लगाएं चार चांद

मेहंदी वाले हाथ सभी को अच्छे लगते हैं और हर खास मौके पर मेहंदी लगाना जैसे रिवाज बन चुका है, जिसे अधिकांश महिलाएं निभाती हैं. रोका में लड़की खूब साज श्रृंगार करती है, लेकिन जब तक वो मेहंदी न रचा ले, उसका श्रृंगार अधूरा माना जाता है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Video Screengrab/ YouTube)

रोका स्पेशल मेहंदी डिजाइन : अक्सर महिलाएं किसी भी खास अवसर पर हाथों में मेहंदी (Mehndi) लगाती हैं, जिसे उस अवसर के अनुसार शुभ भी माना जाता है. हिंदुओं में मेहंदी लगाने का खास महत्व बताया जाता है. अक्सर तीज और त्योहार पर महिलाएं मेहंदी लगाती हैं और और अपनी अपनी खुशी को जाहिर करती हैं. शादी हो, त्यौहार हो, या कोई अन्य विशेष कार्यक्रम, पर्व की शुभता को बढ़ाने के लिए मेहंदी जरूर लगाई जाती है. विवाह (Wedding) के अवसर पर दूल्हा और दुल्हन दोनों को मेहंदी लगाई जाती है, जिसे प्रेम और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. अभी शादियों का जबरदस्त मौसम चल रहा है और शादियों में महिलाएं मेंहदी  (Beautiful Mehndi) रचाकर अपने हाथों की सुंदरता में चार चांद लगाती हैं.

हालांकि शादी के पहले एक रस्म होती है, जिसे रोका कहा जाता है. लड़के और लड़की के रोके व सगाई की रस्म अदा की जाती है. रोके का मतलब है कि लड़का और लड़की की शादी अब तय हो गई है. रोका में रोली,चावल,फल,मिठाई और कपड़े से रोका तय किया जाता है. रोके के बाद ही सगाई की भी रस्म की जाती है. इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं रोका स्पेशल मेहंदी डिजाइन, जिन्हें अपने हाथों पर अप्लाई करके आप अपने हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं.

ट्रेडिशन मेहंदी डिजाइन

वेडिंग 2020 स्पेशल फुल हैंड मेहंदी

यह भी पढ़ें: Engagement Mehndi Design: सगाई के खास मौके पर अपने हाथों और पैरों पर रचाएं मेहंदी, देखें खास और लेटेस्ट हेना पैटर्न्स (Watch Tutorial Videos)

खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

गौरतलब है कि मेहंदी वाले हाथ सभी को अच्छे लगते हैं और हर खास मौके पर मेहंदी लगाना जैसे रिवाज बन चुका है, जिसे अधिकांश महिलाएं निभाती हैं. रोका में लड़की खूब साज श्रृंगार करती है, लेकिन जब तक वो मेहंदी न रचा ले, उसका श्रृंगार अधूरा माना जाता है. बहरहाल, अगर आपकी भी शादी तय होने वाली है या फिर आपका रोका होने वाला है तो आप मेहंदी के इन डिजाइन्स को ट्राई कर सकती हैं.

Share Now

\