Tulsi Vivah 2019: अगर पैसों की तंगी से हैं परेशान, तो तुलसी पूजन के दौरान इन चीजों का लगाएं भोग
तुलसी विवाह (Photo Credits: Facebook)

Tulsi Vivah 2019 तुलसी विवाह एक ऐसा पर्व है जिसमें माता तुलसी (Tulsi) और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का स्वरूप मानें जाने वाले शालिग्राम (Shaligram) से उनका विवाह कराया जाता है. इस साल तुलसी विवाह 9 नवंबर 2019 को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में इस विवाह का बहुत महत्त्व है. ऐसा माना जाता है कि तुलसी विवाह के पूर्व भगवान विष्णु 4 महीने के लिए शयन मुद्रा में चले जाते हैं, फिर वे चार माह बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की देव उठनी एकादशी के दिन जागते हैं. इस दिन माता तुलसी का विवाह पूरे रीति रिवाज से किया जाता है. तुलसी को दुल्हन के रूप में सजाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि माता तुलसी का विवाह करने से आपके कई संकट दूर होते है. घर में सुख-शांति, वैभव, परिवार में खुशियां इन सबका आगमन होता है.

यदि आप अच्छा कमाते हैं और फिर भी आपके घर खर्च पूरे नहीं हो पाते या अधिकतर पैसों की तंगी बनी रहती है, तो आपको तुलसी पूजन के दौरान माता तुलसी को इस खास चीज का भोग लगाना चाहिए. इस दिन पूजा करते समय भगवान विष्णु के इस पसंदीदा भोग को लगाकर आप अपनी कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. जानें क्या हैं भगवान के मनपसंद भोग.

यह भी पढ़ें : Tulsi Vivah 2019: अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल और सुखमय बनाने के लिए तुलसी विवाह के दिन करें ये काम

श्रद्धालुओं को अपने सभी अटके हुए काम को पूरा करने के लिए भगवान विष्णु के किसी भी मंदिर में एक नारियल (Coconut) और थोड़े से बादाम (Almond) चढ़ानें चाहिए. यह करने से आपके सभी रुके हुए कार्य बनेंगे औए आपको सुख-शांति की प्राप्ति होगी.

अगर आपके पास रखे हुए नहीं टिकते या हाथ में आए हुए पैसे वापस चले जातें हैं तो आपको यह उपाय करना चाहिए. आप एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा कीजिए और उस समय कुछ पैसे भगवान की तस्वीर के पास रखें. पूजा खत्म होने के बाद उन पैसों को वापस से अपने पर्स, बटुए, ऑफिस बैग इत्यादि स्थानों पर रख लें. ऐसा करने से धन लाभ होने की संभावना बढ़ती हैं. अगर आप भगवान विष्णु का केसर और दूध से अभिषेक करते हैं तो भगवान आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे.

अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए यदि आप यह उपाय करें तो आपकी स्वास्थ्य समस्या दूर होने लगेगी. एकादशी के दिन सुबह सबसे पहले स्नान करें, स्नान करने के बाद गायत्री मंत्र का जाप करें. इससे आपके जीवन में सुख की प्राप्ति होगी और आपका स्वास्थ्य बना रहेगा.

अगर आप किसी से प्रेम (प्यार) करते हैं और उनसे शादी करना चाहते हैं, और या फिर आप शादीशुदा हैं पर आपकी वैवाहिक जीवन में समस्या आ रही है, तो आपको तुलसी विवाह करना चाहिए. ऐसा करने से माता तुलसी की अनुकंपा आप पर बनी रहेगी, आपके दाम्पत्य जीवन में खुशियां आएंगी और प्रेमी जोड़ो के विवाह में कोई अड़चन नहीं आएगी.