गुरुवार को करें साई बाबा की पूजा, होंगी हर मुराद पूरी, इन बातों का रखें खास ख्‍याल

माना जाता है कि अगर 9 गुरुवार तक साईं बाबा का व्रत किया जाए तो मन की हर इच्छा पूरी होता है. इस दिन व्रत या पूजा करने से व्यक्ति को सारे सुखों की प्राप्ति होती है

साईं बाबा ( Photo Credit: wikimedia commons )

सप्ताह के सात दिन और हर दिन अपने आप में विशेष महत्व रखता है. सोमवार से रविवार तक हर दिन किसी विशेष देवी-देवता को समर्पित होता है. एक ऐसा ही दिन है गुरुवार..वैसे तो गुरुवार का दिन साईं बाबा का माना जाता है और उन्हें गुरू के रूप में माना जाता है. माना जाता है कि अगर 9 गुरुवार तक साईं बाबा का व्रत किया जाए तो मन की हर इच्छा पूरी होता है. इस दिन व्रत या पूजा करने से व्यक्ति को सारे सुखों की प्राप्ति होती है.

जाने गुरुवार को कैसे करें साईं बाबा की पूजा

1- गुरुवार के दिन बाबा के व्रत को रखने के लिए शख्स को सुबह जल्दी उठाकर स्नान करना चाहिए. जिसके बाद साईं बाबा की फोटो या मूर्ति की पूजा करनी चाहिेए. पूजा के दौरान पीले रंग का वस्त्र बिछाए और फूलों की माला चढाए. बाबा की मूर्ति को चंदन का तिलक लगाए.

2- घर में पूजा के दौरान मूर्ति या तस्वीर के सामने घी का दीपक जलाकर साई व्रत की कथा पढ़ें और साईं बाबा का ध्यान करें.

3 - साईं बाबा की पूजा के दौरान उन्हें लड्डू का भोग जरुर लगाए और फिर उसे लोगों में बांट दें. वैसे इस दिन बाबा को पालक का चढ़ावा भी चढ़ाते हैं.

4 - पूजा समाप्त होने के बाद अंत में जय जय साईं राम साईं राम हरे हरे और ऊं साईं नाथाय नमः ऊं श्री शिर्डी देवाय नमः जाप करें.

बता दें कि हर साल साईं बाबा के धाम शिरडी में हर महीने लाखों भक्तों की भीड़ जिस प्रकार जुटती है. जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की साई बाबा की महिमा कितनी अपरम्पार है.

Share Now

\